भारत

Fake Amul Ghee Identification: त्योहारों के सीजन में मार्केट में बिक रही नकली अमूल घी, कम्पनी ने पोस्ट कर दी जानकारी

मशहूर डेयरी कंपनी 'अमूल' ने कंज्यूमर्स को 'नकली घी' के बारे में चेतावनी जारी की है। कंपनी ने ग्राहकों से सतर्क रहने और खरीदारी से पहले पैकेजिंग की जांच करने का आग्रह किया है ताकि वे असली प्रोडक्ट ही खरीदें।

Fake Amul Ghee Identification: अमूल ने नकली घी बेचने वालों के खिलाफ जारी की चेतावनी, ऐसे करें असली ओर नकली की पहचान


Fake Amul Ghee Identification: अमूल कंपनी भारत की सबसे बड़ी कम डेयरी कंपनी है। साल 2023 में अमूल दुनिया में दसवें पायदान पर काबिज थी। भारत के हर दूसरे-तीसरे घर में अमूल डेयरी का ही दूध आता है। अमूल का ऐड भी भारत में बहुत से लोगों को याद है। जिसमें बहुत से बच्चे मिलकर कहते हैं ‘अमूल दूध पीता है इंडिया।’ दूध के अलावा अमूल के और भी प्रोडक्ट्स काफी मशहूर हैं जिम अमूल भी काफी बढ़िया क्वालिटी का माना जाता है। भारत में काफी लोग घी अमूल डेयरी से ही खरीदते हैं। लेकिन कंपनी इतनी नामी है, इसी का बहुत से ठग भी फायदा उठाते हैं। मार्केट में अमूल के नाम पर बहुत से फर्जी प्रोडक्ट्स भी बेचे जा रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर अमूल कंपनी ने खुद एक पोस्ट की जिसमें बताया कि मार्केट में नकली अमूल घी बेचा जा रहा है। इसके साथ ही कंपनी ने बताया आप किस तरह नकली और असली में कर सकते हैं फर्क।

ऐसे पहचानें नकली अमूल घी

22 अक्टूबर को अमूल कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अकाउंट @Amul_Coop से एक ट्वीट करते हुए नकली अमूल घी के बारे में जानकारी दी। अमूल ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि मार्केट में बहुत से लोग नकली अमूल घी बेच रहे हैं जो कि 1 लीटर के पैक में आता है। लेकिन अमूल कंपनी ने 3 साल पहले ही एक लीटर के पैक में घी बेचना बंद कर दिया है। यानी अगर आपको कोई 1 लीटर का अमूल घी बेच रहा है। तो समझिए वह नकली ही है। क्योंकि अमूल ने 1 लीटर के घी की मैन्युफैक्चरिंग करना बंद कर दिया।

चेक करके ही खरीदें

इसके साथ ही अमूल कंपनी ने अपने ग्राहकों से इस बात का अनुरोध भी किया है कि जब भी आप अमूल का घी खरीदें तो पहले उसे चेक करके ही खरीदें। आप उसकी पैकेजिंग की अच्छे से जांच कर ले ताकि आपको पता हो या असली है या नकली। इसके साथ ही अमूल कंपनी ने ग्राहकों के सवाल और शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800 258 3333 भी जारी किया है।

Read More: Tej patte Benefit: पाचन प्रणाली में सुधार करता है तेज पत्ता का पानी, ऐसे करें उपयोग

असली और नकली की पहचान क्‍या?

अमूल ने एक बयान में कहा, ‘अमूल ने नकली उत्पादों से बचने के लिए डुप्लीकेशन प्रूफ कार्टन पैक की शुरुआत की है।’ कंपनी ने बताया कि यह नई पैकेजिंग अमूल के ISO-प्रमाणित डेयरियों में एसेप्टिक फिलिंग तकनीक से बनाई जाती है। यह तकनीक बेहतरीन क्वालिटी स्टैंडर्ड सुनिश्चित करती है। कंपनी ने ग्राहकों से कहा है कि वे घी खरीदने से पहले पैकेजिंग की जांच जरूर करें। ऐसा इसलिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे असली उत्पाद ही खरीद रहे हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com.

Back to top button