भारत

पटना से दिल्ली आ रही एयर एम्बुलेंस की इमरजेंसी लैंडिंग

पटना से आ रही एयर एम्बुलेंस की इमरजेंसी लैंडिंग नजफगढ़ में करवाई गई है। एयर एम्बुलेंस में सात लोग सवार थे। जिनमें से पांच लोग सुरक्षित हैं और दो घायल हुए हैं।

इस एयर एम्बुलेंस में बेतिया के विजेंद्र राय को इलाज के लिए पटना से दिल्ली ले जाया जा रहा था । इस एम्बुलेंस में एक मरीज के अलावा दो डॉक्टर और बाकी मेडिकल स्टाफ मौजूद थे।

plane-crash

एयर एम्बुलेंस की इमरजेंसी लैंडिंग

C90 विमान फार्मा कंपनी का है। अलकैमिस्ट एयरलाइंस की एयर एम्बुलेंस पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी । लेकिन करीब 2.45 मिनट पर खेत में इसकी इमजरेंसी लैंडिंग कराई गई ।

केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि प्लेन के दोनों पायलटों ने काफी सूझबूझ का परिचय दिया है । पायलट ने प्लेन को बेहद सावधानी से लैंड करवाया है । गांव वालों ने एयर एम्बुलेंस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button