भारत
पूरे देशभर में हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है ईद-इल-फितर
देशभर में आज ईद-उल-फितर का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। दिल्ली के जामा मस्जिद को रोशनी की जगमगहाट से रोशन किया गया है, वहां शांति और सौहार्द्र से ईद मनाई गई और नमाज पढ़ी गई।
इस शुभ अवसर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईद की पूर्व संध्या पर बुधवार को देशवासियों को बधाई दी।
आपको बता दें, इस बार ईद दो बर मनाई गई। शियाओं ने कल ईद मनाई थी तो सुन्नी ईद का त्यौहार आज मना रहे हैं।
वहीं बुधवार को अमृतसर में अंतराष्ट्रीय अटारी सड़क सीमा पर और बीएसएफ की सादकी चौकी पर बीएलएफ व पाकिस्तान रेंजर्स के अधिकारियों ने एक-दूसरे को मिठाइयां और फल एक-दूसरे को बांट कर ईद मनाई।