चीन के गांसु प्रांत में भूकंप ने मचाई तबाही, 111 लोगों की हुई मौत और स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2023 के ग्रैंड फिनाले के प्रतिभागियों से होगी बात : Hindi News Today
चीन के गांसु प्रांत में सोमवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए और जिसमे गांसु प्रांत में ही 111 लोगों की मौत हो गई है।और वहीं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज दिल्ली में I.N.D.I.A की बैठक होने वाली है।
I.N.D.I.A. गठबंधन की आज होगी बैठक, चौथी बैठक मे सीट बंटवारे और न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर होगी बातचीत : Hindi News Today
चीन के गांसु प्रांत में सोमवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए और जिसमे गांसु प्रांत में ही 111 लोगों की मौत हो गई है।और वहीं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज दिल्ली में I.N.D.I.A की बैठक होने वाली है।
We’re now on WhatsApp. Click to join
चीन मे भूकंप के तेज झटके –
Hindi News Today चीन के गांसु प्रांत में भूकंप के इतने तेज झटके महसूस किए गए है और इस भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी की कई इमारतें ध्वस्त होने की खबर सामने आई है। इमारतें ध्व्स्त होने की वजह से कई लोग मलबे में दब गए और इस भूकंप की वजह से 111 लोग मारे गए हैं। वहीं किंघई प्रांत में मिन्हे काउंटी और झुनहुआ सालार स्वायत्त काउंटी में दो लोगों की मौत हो गई है। चीन के गांसु प्रांत में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार, सोमवार रात तकरीबन 12 बजे पश्चिमी चीन के गांसु प्रांत में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। वैसे चीन के गांसु प्रांत में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 111 हो चुकी है जबकि वहीं, 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।एस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप का केंद्र चीन के लान्झू से 102 किमी दक्षिण पश्चिम में छह मील की गहराई पर था।
❗💥🇨🇳 – New images of the 6.2 magnitude earthquake that hit China, the death toll rose to 118 and at least 400 were injured.
The most powerful tremors occurred in Jishan county in northwest China’s Gansu province.
Infrastructure, in particular water supply, electricity,… pic.twitter.com/FlnGH0MeLQ
— 🔥🗞The Informant (@theinformantofc) December 19, 2023
स्मार्ट इंडिया हैकथॉन का ग्रैंड फिनाले 19 से 23 दिसंबर तक –
इस साल स्मार्ट इंडिया हैकथॉन का ग्रैंड फिनाले 19 से 23 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। साल 2017 में लॉन्च होने के बाद से स्मार्ट इंडिया हैकथॉन का दायरा हर गुजरते साल के साथ बढ़ता ही जा रहा है। प्रधानमत्रीं नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2023 के ग्रैंड फिनाले के प्रतिभागियों के साथ बातचीत भी करेंगे और साथ ही वह प्रतिभागियों को अपने विचारो से भी संबोधित भी करेंगे।
Relive the moments from the Grand Inauguration of Smart India Hackathon 2023!
Explore the excitement, innovation, and groundbreaking spirit that kickstarted #SIH2023 pic.twitter.com/99D6BvDuRP— LNCT Group of Colleges (@lnct_group) December 19, 2023
स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2023 क्या है –
मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2023 ग्रैंड फिनाले का आज उद्घाटन होगा। स्मार्ट इंडिया हैकथॉन – हार्डवेयर संस्करण के लिए मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को एक नोडल केंद्र के रूप में चुना गया था। स्मार्ट इंडिया हैकथॉन शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल की एक ऐसा राष्ट्रव्यापी पहल है, जो छात्रों को सरकार, मंत्रालयों, विभागों, उद्योगों और अन्य संगठनों की गंभीर समस्याओं को हल करने के लिए एक मंच प्रदान करती है। एसआईएच को दुनिया के सबसे बड़े खुले नवीन मॉडल के रूप में पेश किया गया है और साथ ही यह छात्रों के बीच उत्पाद नवाचार और समस्या-समाधान की संस्कृति को विकसित करता है। एसआईएच 2023 में, 44,000 टीमों से 50,000 से अधिक विचार प्राप्त हुए, जो पहले एसआईएच की तुलना में लगभग सात गुना वृद्धि को दर्शाता है। इसमें देश भर के 48 नोडल केंद्रों पर आयोजित होने वाले ग्रैंड फिनाले में 12,000 से अधिक प्रतिभागी और 2500 से अधिक सलाहकार/मार्गदर्शक भाग लेने वाले है। इस प्रोग्राम के तहत अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, स्मार्ट शिक्षा, आपदा प्रबंधन, रोबोटिक्स और ड्रोन, विरासत और संस्कृति सहित विभिन्न विषयों पर समाधान प्रदान करने के लिए इस वर्ष ग्रैंड फिनाले के लिए कुल 1282 टीमों का चयन किया गया है।
Prime Minister Shri @narendramodi will virtually interact with the participants of Grand Finale of Smart India Hackathon 2023 tonight.
Watch Live:
📺https://t.co/ZFyEVlesOi
📺https://t.co/vpP0MIos7C
📺https://t.co/lcXkSnOnsV
📺https://t.co/4XQ2GzrhRl pic.twitter.com/9bUEWsOHVL— BJP (@BJP4India) December 19, 2023
I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक –
आज राष्ट्रीय राजधानी के अशोक होटल में होने वाली I.N.D.I.A गठबंधन की चौथी बैठक होने वाली है और इस बैठक के दौरान सीट बंटवारे और न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर बातचीत हो सकती है। इसको अलावा इस बैठक में विपक्षी नेता आगामी लोकसभा चुनाव पर भी चर्चा कर सकते है और साथ ही विपक्षी नेताओं के बीच सीट बंटवारे पर भी सहमति बन सकती है।
Opposition’s INDIA bloc meeting today to discuss seat sharing
Read @ANI Story | https://t.co/tI6gBqU2WE#INDIAAlliance #Congress #LoksabhaElection2024 pic.twitter.com/oBWT7LokXz
— ANI Digital (@ani_digital) December 19, 2023
गठबंधन की बैठक को लेकर बीजेपी ने कसा तंज –
इस बीच I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक को लेकर बीजेपी ने तंज कसा है। बीजेपी ने सोशल मीडिया पर एक फिल्म का क्लिप शेयर करते हुए कहा है कि आज I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में क्या होने वाला है।, बीजेपी ने अपने एक्स अकाउंट पर जो वीडिया शेयर किया है वह फिल्म इंकलाब से लिया गया है। इस फिल्म मे अमिताभ बच्चन और कादर खान की इस फिल्म में राजनीति से जुड़ा एक सीन है। जिसमें एक मीटिंग को लेकर चर्चा हो रही है। इंकलाब फिल्म का एक सीन शेयर करते हुए बीजेपी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए बीजेपी ने लिखा- ‘आज I.N.D.I.A अलायंस की मीटिंग में क्या होगा। ये देखिए उसका ट्रेलर
आज I.N.D.I. अलायंस की मीटिंग में क्या होगा?
ये देखिए ट्रेलर… pic.twitter.com/pxaXWEAKhi— BJP (@BJP4India) December 19, 2023
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com