भारत

सब्जी और दालों की महंगाई ने बिगाड़ा रसोई का बजट

अब आपकी रसोई का बजट थोड़ा और बिगड़ने वाला है। एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार दिल्ली की सब्जी मंडी में सब्जी के भाव में आग लग गई है। दिल्ली की सब्जी मंडी में प्रतिदिन इस्तेमाल होने वाले टमाटर का भाव 100 रुपए तक पहुंच गया है।

वहीं लगभग सभी सब्जी में इस्तेमाल होने वाले आलू 25 रुपए किलो तक पहुंच गया है।

Tomatoes-Main-640x480

टमाटर

दालों का भाव भी आसमान छू रहा है। अरहर दाल 170 प्रति किलो उड़द दाल 196 किलो हो गई है।

कड़ी धूप के कारण टमाटर की फसल पर प्रभाव पड़ा है। जिसके की वजह से टमाटर इतने महंगे हुए है। पश्चिम बंगाल से आलू की सप्लाई न होने के कारण महंगे हो गए हैं।

पिछले साल बारिस कम होने के कारण दालों का दाम दोगुना हो गया है। सब्जी का दाम 2.21 प्रतिशत से 12.94 प्रतिशत तक बढ़ गया है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button