भारत

राजधानी दिल्ली में दिखा पुलिस का नया अवतार, तपती गर्मी में बांटी ठंडे पानी की थैलियां!

राजधानी में इन दिनों पारा 47 डिग्री पार कर चुका है, मौसम विभाग ने उत्तर भारत और मध्य भारत में कई जगहों पर अगले तीन-चार दिनों में भयंकर लू चलने की चेतवानी भी दी है| ऐसे में भीषण गर्मी से लोगों को थोड़ी-सी राहत दिलाने के लिए पुलिस वालों ने भी मोर्चा संभाल लिया है।

जी हां, हम बात कर रहे हैं गांधी नगर स्थित थाने के कुछ पुलिसवालों की। यहां तैनात दो पुलिसकर्मियों ने गुरुवार को पुश्ता रोड पर ठंडे पानी की थैलियां बांटी। पुलिस के इस नए अवतार को देखकर वहां से गुज़र रहे लोग उनकी तारीफ करते दिखे। सीनियर ऑफिसर्स ने भी लोकल पुलिस के इस काम की काफी प्रशंसा की।

INDIA WEATHER

सचिन और श्रीधर नाम के इन दो पुलिसकर्मियों ने साथ मिलकर लोगों को पीने के लिए ठंडे पानी की थैलियां देनी शुरू कर दी। दोनों ने स्टैंड पर आरटीवी और ऑटो को रुकवा कर पानी की थैलियां दी।

सचिन ने बताया कि गांधीनगर मार्केट के एक दुकानदार से उन्होंने अपने पैसों से पानी की थैलियां ख़रीदी और सुबह से शाम तक क़रीब 6 हज़ार पानी की तैलियां बांटी। पुश्ता रोड से गुज़रने वाले लोगों ने जब पुलिसवालों को इतनी गर्मी में यह काम करते देखा तो उनके हाथ सेल्यूट मारने के लिए उठ गए।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button