Delhi NCR Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके किए गए महसूस, तीव्रता 5.8 मापी गई
पाकिस्तान में आए भूकंप के झटके देश के कई राज्यों में महसूस किए गए। बता दें कि दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर में भी लोगों को धरती के हिलने का आभास हुआ। बता दें कि बीते दो हफ्तों में ये दूसरी बार है जब दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं।
Delhi NCR Earthquake: भूकंप के झटके के कारण लोगों में फैली दहशत, इसका केंद्र बना पाकिस्तान
Delhi NCR Earthquake: पाकिस्तान में बुधवार को आए भूकंप के कारण दिल्ली-एनसीआर और चंडीगढ़ समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में था और इसकी गहराई 33 किमी थी। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई। इस्लामाबाद और लाहौर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप दोपहर 12 बजकर 58 मिनट पर आया था।
जानिए कहां- कहां पर हिली धरती
पाकिस्तान में आए भूकंप के झटके देश के कई राज्यों में महसूस किए गए। बता दें कि दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर में भी लोगों को धरती के हिलने का आभास हुआ। बता दें कि बीते दो हफ्तों में ये दूसरी बार है जब दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर सिस्मिक जोन 4 में आता है। ये जोन भूकंप की जद में होता है। दरअसल, दिल्ली पाकिस्तान और हिमालय क्षेत्र के पास है। ऐसे में इसे दोतरफा झटके लगते हैं। पिछले करीब एक साल में कई बार राजधानी में भूकंप के झटके आ चुके हैं। अच्छी बात ये रही है कि इसमें किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।
An earthquake with a magnitude of 5.8 on the Richter Scale hit Pakistan at 12:58 pm (IST) today: National Center for Seismology pic.twitter.com/zhBonY3YTb
— ANI (@ANI) September 11, 2024
दो हफ्ते के अंदर दूसरी बार भूकंप के झटके
दिल्ली-एनसीआर में दो हफ्ते के अंदर दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे पहले 29 अगस्त को दिल्ली-एनसीआर में धरती हिली थी। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आए थे, जिसमें कुछ सेकंड तक आए भूकंप के झटकों के दौरान पंखे, कुर्सियां और अन्य चीजें हिलती हुई दिखाई दीं।
Read More: Shimla Masjid Case: मस्जिद विवाद को लेकर हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, शिमला में हुआ जमकर बवाल
भूकंप आने पर बरते ये सावधानियां
अगर इमारत के अंदर हैं, तो जमीन पर लेट जाएं और किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे छिप जाएं।
अगर फर्नीचर के पास नहीं पहुंच पा रहे हैं, तो इमारत के कोने में दुबक जाएं और अपना सिर और चेहरा ढक लें।
भूकंप की स्थिति में जितना हो सके दरवाजे के सामने खड़े होने से बचें
बाहरी दीवारों और सीढ़ियों से बचें।
अगर आप घर से बाहर हैं, तो इमारतों, पेड़ों, स्ट्रीट लाइटों और बिजली की लाइनों से दूर रहें।
अगर आप गाड़ी में हैं, तो जितनी जल्दी संभव हो सुरक्षा के साथ गाड़ी रोकें।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com