भारत

शीशगंज गुरुद्वारे के प्याऊ मामले में मुख्यमंत्री समेत आप विधायक के खिलाफ केस दर्ज

चांदनी चौक के शीशगंज साहिब गुरुद्वारे के प्याऊ तोड़ने का विवाद खत्म होता नजर नही आ रहा। आज सिख गुरुद्वारा कमेटी ने प्याऊ तोड़ने के मामाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, गृह मंत्री सतेंद्र जैन व चांदनी चौक की आप विधायक अलका लांबा के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

Source

कमेटी का आरोप है कि ‘आप’ गुरुद्वारे के माध्यवम से दिल्ली में दंगा भड़काने का काम कर रही है। कमेटी का कहना है कि इन सबसे उनकी धार्मिक भावना आहत हुई है।

आपको बता दें, इससे पहले दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्ययक्ष मनजीत सिंह जीके के नेतृत्व में कई लोग उपराज्यपाल नजबी जंग से मिलकर प्याऊ को लेकर बात कर चुके हैं। उन्होंने जंग से शिकायत करते हुए कहा था कि आम आदमी पार्टी जान-बूझकर प्याऊ को तोड़ने का काम कर रही है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button