आतंकवाद को बढावा देने के मामले में जाकिर नाईक पर हो सकता है केस दर्ज
विवादास्पद मुस्लिम धर्म प्रचारक जाकिर नाईक पर युवाओं को भड़काऊ भाषणों द्वारा आंतकवाद के लिए उकसाने को लेकर सरकार मुकद्दमा दर्ज करने के आदेश देने वाली है।
नाईक पर 50 से ज्यादा लोगों को आंतक से जुड़ने के लिए उकसाने का आरोप है।
सूत्रों की मानें तो गृह मंत्रालय केंद्रीय सरकार और महाराष्ट्र सरकार कानूनी एक्शन लेने की तैयारी कर रही है।
गृह मंत्रालय ने जाकिर नाईक द्वारा दिए धर्म प्रचार की वीडियो के आधार पर यह निर्णय लिया है।
जाकिर नाईक
आपको बता दें जाकिर नाईक पर गैरकानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम(UAPA) के तहत युवाओं को अपने भाषण द्वारा भड़काने का आरोप लगाने का फैसला लिया गया है।
इसके साथ ही इंटेलिजेंस ब्यूरो नाईक की मनी सोर्सज का भी पता लगा रही है। नाईक के एनजीओ पर भी बैन लगाया जा सकता है।
नाईक पर आंतक का चार्ज इसलिए लगाया जा रहा है क्योंक पिछले कुछ समय पहले बांग्लादेश में हुए आतंकी हमले में शामिल युवाओं ने माना है कि वह नाईक के भाषणों से प्रेरित थे।