भारत

आज बिक्‍स सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने गोवा पहुचेगे नरेन्‍द्र मोदी

आज बिक्‍स सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने गोवा पहुचेगे नरेन्‍द्र मोदी


आज बिक्‍स सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने गोवा पहुचेगे नरेन्‍द्र मोदी:- भारत के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी शुक्रवार यानि आज बिक्‍स सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने गोवा पहुचंने वाले है। नरेन्‍द्र मोदी और रूस के राष्‍ट्रपति ब्‍लादीमिर पुतिन दो दिन के सम्‍मेलन में एक ही रिसॉर्ट मे रूकने वाले है। गोवा राज्य के सचिवालय में पारसेकर ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरन यह जानकारी दी है, कि बिक्‍स सम्मेलन के लिए अतिरिक्त बुनियादी सुविधाओं के रख-रखाव और निर्माण के लिए राज्य सरकार लगभग 70 से 75 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है। साथ ही उन्‍होने यह भी कहा , कि हमने केंद्र सरकार से इस सारे फंड के बारे में कहा था, जिसे उन्होंने मंजूरी भी दे दी थी।

गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्‍मीकांत पारसेकर ने यह भी कहा है , कि दो दिन का बिक्‍स सम्मेलन 15 से 16 अक्टूबर के बीच आयोजित होगा और इस सम्‍मेलन से गोवा के पर्यटन पहलुओं को बढ़ावा भी मिलेगा।

आज बिक्‍स सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने गोवा पहुचेगे नरेन्‍द्र मोदी
बिक्‍स सम्‍मेलन

भारत और रूस के बीच समझौता

बिक्‍स सम्‍मेलन में भारत और रूस देश के बीच पांच बिलियन डॉलर मतलब कि 33,500 करोड़ रूपये तक के रक्षा समझौते पर हस्‍ताक्षर होने वाले है।

इस रक्षा समझौते के तहत भारत को रूस जीमन से हवा में मार करने वाली एस-400 मिसाइल उपलब्‍ध करवाएगा। विश्‍व में जमीन से हवा में मार करने वाला सबसे आधुनिक मिसाइल एस-400, 400 किलोमीटर की रेंज में आने वाले विमानों और मिसाइलों को निशाना बनाकर हमला कर सकता है।

आइए जाने बिक्‍स के बारे में

15 से 16 अक्‍टूबर के बीच होने वाला बिक्‍स सम्‍मेलन आठवां है। इस समिट की शुरूआत साल 2011 में हुई थी। इस के ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका इस समिट के सदस्‍य है। इस समिट का मकसद है आर्थिक और राजनीतिक मोर्चे पर पश्चिमी देशों को चुनौती देना। इस समिट में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ब्राजील के राष्‍ट्रपति टेमर, रूस के राष्ट्रपति पुतिन, चीन देश के राष्ट्रपति शी जिंनपिंग और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति ज़ुमा हिस्सा ले रहे हैं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button