करांची एयरपोर्ट पर बॉलीवुड निर्देशक कबीर खान से की गई बदसलुकी
बॉलीवुड निर्देशक कबीर खान के साथ बुधवार को करांची एयरपोर्ट पर बदसलुकी की गई उन्हें जुता दिखाया गया। जी हां, वह वहां एक सेमिनार अटैंड करने पंहुचे थे, जिसके बाद जब वह वापसी के लिए करांची एयरपोर्ट पंहुचे तो वहां उनको जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा।
कबीर एयरपोर्ट के लिए जैसे ही अपनी कार से निकले वैसे ही लोगों ने उन्हें घेर लिया, जिसके बाद वह लोग भारत के विरोध में और पाकिस्तान के सपोर्ट में नारे लगे लगे।
कबीर के लिए उनका विरोध फैंटम जैसी एंटी-पाकिस्तानी फिल्म बनाने के लिए किया गया।
कुछ लोगों ने कबीर से सवाल किया कि रॉ ने जाधव नाम के जासूस को यहां भेजा और सैकडों लोगों को मरवा दिया। इसपर फिल्म क्यों नही बनाते? एक ने बोला कि आप इंडियन इंटेलिजेंस एजेंसी रॉ रो लेकर फिल्म क्यों नही बनाते ?
यह नही एक आदमी ने हाथ में जूता लेकर कबीर का पीछा करते हुए उन्हें चेतावनी दी कि भारत-पाकिस्तान आर्मी के खिलाफ कॉन्स्पिरेसी करना बंद करे।
कबीर इन सब का जवाब दिए बिना चेक-इन प्रक्रिया करते हुए एयरपोर्ट के अंदर चले गए।