भारत
बिहार के स्टिंग से बड़ा खुलासा, स्कूलों में पैसों से बढ़ते हैं परीक्षा के नम्बर
बिहार में फ़र्जी टॉपर्स का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था, कि इसी बीच बिहार के एक स्कूल में पैसे देकर नंबर बढ़ाने का मामला सामने आया है। एक स्टिंग में यह ख़ुलासा हुआ है कि बिहार की प्रायोगिक परीक्षा में छात्रों से पैसे लेकर उन्हें मन मुताबिक नम्बर दिए जाते हैं।
स्टिंग ऑपरेशन
मामला बिहार के रोहतास जिले के बाबा गणीनाथ महाविद्यालय में हुए एक स्टिंग का है। इस स्टिंग से पूरे बिहार में हड़कंप मचा गया है।
इस पूरे स्टिंग ऑपरेशन में नजर आ रहा है कि शिक्षक विद्यार्थियों से पैसे लेकर नंबर बांट रहे हैं। जब स्कूल प्रिंसिपल से इस बारे में पुछा गया तो उनका कहना है कि सिर्फ़ उनके ही स्कूल में ही ऐसा नहीं होता, सभी स्कूलों में ऐसा होता है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in