भारत

Bihar STET Result 2023: बिहार बोर्ड ने 15 दिन में जारी किया STET का रिजल्ट, 79 फीसदी हुए पास

बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2023 के परिणाम आज, 3 अक्टूबर, 2023 को जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपना बिहार स्टेट रिजल्ट बीएसईबी एसटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर देख सकते हैं। पेपर 1 में बिहार राज्य STET परीक्षा 2023 के लिए कुल 2,71,872 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था और पेपर 2 के लिए 1,56,515 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। उनमें से 3,76,877 परीक्षा में उपस्थित हुए थे और जिनमें 3,00,726 या 79.79 प्रतिशत पास हुए हैं।

Bihar STET Result 2023: बिहार STET रिजल्ट कैसे चेक करें? पास होने लिए चाहिए इतने अंक


Bihar STET Result 2023: बीएसईबी सेकंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट रिजल्ट का इंतजार फाइनली समाप्त हो गया है। बिहार बोर्ड की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजों का एलान अपने शेड्यूल के अनुसार दोपहर ढाई बजे कर दिया गया है। परीक्षार्थी नतीजे जारी होने के बाद परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट कैंडिडेट्स https://bsebstet.com/ पर जाकर रिजल्ट की जांच कर पाएंगे। नतीजों में 79 फीसदी स्टूडेंट्स को सफलता मिली है। बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में 3 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी सफल रहे हैं। वहीं परीक्षा का आयोजन 4 सितंबर 2023 से कराया गया था।

इन तिथियों में हुई परीक्षा

बिहार बोर्ड की ओर से एसटीईटी परीक्षा का आयोजन 04 से 15 सितंबर, 2023 के बीच किया गया था। परीक्षा समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की गई थी। इसके बाद अभ्यर्थियों को आपत्ति उठाने का मौका दिया गया। ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के बाद अब नतीजों का एलान किया जा रहा है। बिहार बोर्ड ने रिकॉर्ड बना दिया गया है। 15 दिन में नतीजे जारी किए गए हैं। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए परिणाम देखने के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी नतीजे देख सकते हैं।

पास होने लिए चाहिए इतने अंक

सामान्य कैटेगिरी के उम्मीदवारों को बिहार एसटीईटी की परीक्षा में पास होने के लिए मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 50 प्रतिशत मार्क्स हासिल करने होंगे। वहीं, एससी-एसटी, दिव्यांग व महिला कैंडिडेट्स के लिए मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पासिंग मार्क्स 40 प्रतिशत अंक हैं।

Read MoreBihar board 10th result 2020:  इस बार दोबारा चेक हुईं 10वीं के टॉपर्स की कॉपियां 

बिहार STET रिजल्ट कैसे चेक करें?

1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

2. होम पेज पर बिहार स्टेट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

3. लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।

4. रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें।

5. अंत में रिजल्ट का एक प्रिंट लें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button