Bihar Stampede: जहानाबाद के सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में सावन के चाैथे सोमवार पर मची भगदड़, सात श्रद्धालुओं की मौत, 12 से ज्यादा घायल, सीएम नितीश कुमार ने 4-4 लाख की मदद का किया ऐलान
Bihar Stampede: बिहार के जहानाबाद में सावन के चौथे सोमवार पर बड़े और दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। श्रद्धालुओं के बीच मची भगदड़ में सात लोगों की मौत हो गई है। घटना वाणावार सिद्धेश्वर धाम के भक्तों की भीड़ के बीच हुई।
Bihar Stampede: आरजेडी सांसद बोले- मृतकों के परिजनों को मिले नौकरी, भोलेनाथ के जलाभिषेक को मंदिर में इकट्ठा हुए थे भक्त
बिहार के जहानाबाद में सावन के चौथे सोमवार पर बड़े और दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। श्रद्धालुओं के बीच मची भगदड़ में सात लोगों की मौत हो गई है। घटना वाणावार सिद्धेश्वर धाम के भक्तों की भीड़ के बीच हुई। बताया जा रहा है कि चौथी सोमवारी को जलाभिषेक करने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी। Bihar Stampede वाणावार पहाड़ पर पतालगंगा से जो सीढ़ी जाती है उस पर दर्जनों श्रद्धालु चढ़ और उतर रहे थे। मंदिर के पास सीढ़ी पर कांवड़ियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते धक्का-मुक्की की स्थिति उत्पन्न हो गई।
मंदिर के पास मौजूद पुलिसकर्मियों ने हालात काबू पाने की कोशिश की लेकिन अचानक भगदड़ मच गई। भगदड़ होते ही इधर-उधर लोग भागने लगे। अंधेरे में लोग एक-दूसरे को कुचलते रहे। इधर, पुलिस जब तक हालात को नियंत्रित कर पाती तब तक पांच महिला समेत सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई। Bihar Stampede सोमवार को सूर्योदय से पहले ही यह हादसा हुआ। हादसे में 10 से ज्यादा लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है। मंदिर क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों और स्वयंसेवकों की मदद से राहत और बचाव का कार्य चल रहा है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
लोग बोले- घटना का कारण लाठी चार्ज Bihar Stampede
मृतकों के परिजनों का आरोप है कि घटना का कारण लाठीचार्ज है। बराबर पहाड़ी पर श्रद्धालु एक तरफ से उतर और दूसरी तरफ से चढ़ रहे थे। आपा-धापी मचने पर व्यवस्था में लगे प्रशासन के कर्मचारी लाठी भांजने लगे। इससे भगदड़ मची, जान बचाने की कोशिश में श्रद्धालु भागने लगे और दब गए। हालांकि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और आपदा राहत टीम ने मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं घायलों को इलाज के लिए अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
भोलेनाथ के जलाभिषेक को मंदिर में इकट्ठा हुए थे भक्त Bihar Stampede
पुलिस के मुताबिक, यह सभी श्रद्धालु सावन के चौथे सोमवार को भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए मंदिर में इकट्ठा हुए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जहानाबाद के एसएचओ दिवाकर विश्वकर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही खुद एसपी और डीएम ने मौका मुआयना किया है। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच कराई जा रही है। प्राथमिक सूचना के मुताबिक सबसे पहले जलाभिषेक की आपाधापी में यह घटना हुई है।
रात में करीब एक बजे हुआ हादसा Bihar Stampede
हादसे में घायल हुए लोगों ने बताया कि यह घटना रात में करीब एक बजे की है। उस समय मंदिर में जल चढ़ाने वालों की भारी भीड़ हो गई थी। श्रद्धालु पहले जल चढ़ाने के लिए धक्का मुक्की करने लगे। देखते ही देखते यह धक्का मुक्की भगदड़ में बदल गई। ऐसे हालात में जो लोग बाहर निकल गए, वो तो बच गए, लेकिन जो लोग अंदर फंसे रह गए, उनके ऊपर चढ़ कर पता नहीं कितने लोग निकल गए। इसकी वजह से स्थिति बेकाबू हो गई थी।
सावन में बढ़ जाती है भक्ताें की भीड़ Bihar Stampede
वैसे तो इस मंदिर में साल के 365 दिन श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है, लेकिन सावन के महीने में यह भीड़ और बढ़ जाती है। खासतौर पर सोमवार को मंदिर में जल चढ़ाने के लिए भक्तों की लंबी कतार लगती है। इस बार भी सावन के चौथे सोमवार को भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए रविवार की रात 10 बजे से ही कतार लगनी शुरू हो गई थी। साढ़े 12 बजे के बाद लोग शिवलिंग की ओर बढ़ने लगे। इतने में भगदड़ मची और यह हादसा हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने प्रशासन पर लगाए आरोप Bihar Stampede
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर प्रशासन ने अच्छा काम किया होता, तो फूल विक्रेता झगड़ा नहीं करता। हम लोगों के सामने ही विवाद हुआ था। इतने सारे श्रद्धालु वहां फंसे हुए थे। पुलिस मौके पर कहीं नजर नहीं आ रही थी। मामले में जदयू के जिलाध्यक्ष ने बताया कि बराबर में हादसा हुआ है। सात लोगों की मौत हो गई। घायलों का इलाज चल रहा है। जहानाबाद के बाराबर स्थित सिद्धेश्वर धाम में सोमवारी को लेकर भीड़ काफी बढ़ गई थी। इसी बीच अचानक भगदड़ मच गई।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
आरजेडी सांसद बोले- मृतकों के परिजनों को मिले नौकरी Bihar Stampede
उधर आरजेडी सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि दोषियों को किसी हालत में बख्शा नहीं जाए। साथ ही मृतकों के परिजनों को एक-एक सरकारी नौकरी दी जाए। सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि अभी तक सात लोगों की मौत की सूचना हमारे पास है। कई लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं। 12 बजे दिन तक पूरी सूचना आ जाएगी। मरने वालों में कुछ लोगों की पहचान हो गई है। इनमें जहानाबाद के भेलावर थाना क्षेत्र के जोलह बीघा निवासी सुशीला देवी, गया जिले के मऊ बाजार निवासी पूनम देवी, जहानाबाद के मखदुमपुर के लड़ौआ निवासी निशा कुमारी और सदर थाना क्षेत्र के खगड़ी निवासी निशा देवी शामिल हैं।
सीएम ने किया 4-4 लाख की मदद का ऐलान Bihar Stampede
हादसे पर सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवार को 4-4 लाख की मदद दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने घायलों के बेहतर इलाज के भी निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि रविवार देर रात मची भगदड़ के बाद मंदिर में काफी देर तक अफरा-तफरी रही। सोमवार सुबह अब जाकर हालात सामान्य हुए हैं। मंदिर में पुलिस की तैनाती दिख रही है। वहीं सावन के चौथे सोमवार को भक्त महादेव के जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com