भारत

जीएसटी को मंजूरी देना वाला बिहार बना पहला गैर भाजपा राज्य

असम के बाद अब बिहार ने भी संशोधित जीएसटी बिल को मंजूरी दे दी है। आज बिहार विधानसभा में ध्वनिमत के साथ इसे मंजूर किया गया।

बिहार ऐसा करने वाला पहला गैर भाजपा राज्य बन गया है। इससे पहले पिछले सप्ताह पूर्वोतर में पहली बार सत्ता में आई भाजपा के राज्य असम में जीएसटी को मंजूरी दी थी।

nitish

नीतीश कुमार

आज हुई विधानसभा की बैठक में सीपीआई के विधायक महबूब आलम को छोड़ सभी में जीएसटी पर अपना समर्थन दिया।

बिहार के वाणिज्य और टैक्स मंत्री बिजेंद्र यादव द्वारा पहले ही आज का खास दिन जीएसटी की बहस के लिए रखा गया था। जिसे सभी ने अपनी मंजूरी दी।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जीडेयू शुरु से ही जीएसटी का समर्थन कर रहा है जब यह पहली बार 2006 में लाया गया था। इसके साथ ही नीतीश ने कहा कि इस बिल पर हमने अपने कई विचार रखें है। बिहार इस बिल को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगा।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button