भारत

बाबा बंदा सिंह बहादुर के नाम पर बारापुला फ्लाईओवर

दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने बारापुला फ्लाईओवर का नाम महान सिख योद्धा बाबा ‘बंदा सिंह बहादुर’ पर रखने का फैसला लिया है।

बुधवार को एक सरकारी बयान में इस फैसले की जानकारी दी गई और कहा है कि यह फैसला उस समय लिया गया है, जब पूरे देश में बाबा बंदा सिंह बहादुर की शहादत की 300 वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है।

barapulla 21

बारापुला फ्लाईओवर

सरकाारी बयान में यह भी बताया गया कि कई संगठनों ने फ्लाईओवर का नाम किसी महान सिख योद्धा के नाम पर रखने की मांग थी। जिसके बाद ये फैसला लिया गया । देश की राजधानी दिल्ली के महरौली में बाबा बंदा सिंह बहादुर के शहादत के निशान हैं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button