भारत
बाबा बंदा सिंह बहादुर के नाम पर बारापुला फ्लाईओवर
दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने बारापुला फ्लाईओवर का नाम महान सिख योद्धा बाबा ‘बंदा सिंह बहादुर’ पर रखने का फैसला लिया है।
बुधवार को एक सरकारी बयान में इस फैसले की जानकारी दी गई और कहा है कि यह फैसला उस समय लिया गया है, जब पूरे देश में बाबा बंदा सिंह बहादुर की शहादत की 300 वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है।
बारापुला फ्लाईओवर
सरकाारी बयान में यह भी बताया गया कि कई संगठनों ने फ्लाईओवर का नाम किसी महान सिख योद्धा के नाम पर रखने की मांग थी। जिसके बाद ये फैसला लिया गया । देश की राजधानी दिल्ली के महरौली में बाबा बंदा सिंह बहादुर के शहादत के निशान हैं।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at