भारत

Bageshwar Dham: सिंदूर वाले बयान पर धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ महिला आयोग में दर्ज शिकायत

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ महिला आयोग में शिकायत दर्ज हुई है। ये शिकायत ग्रेटर नोएडा में हुई उनकी भागवत कथा से जुड़ी है।

Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री का बयान गलत है – नूतन ठाकुर

Bageshwar Dham:  बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ महिला आयोग में शिकायत दर्ज हुई है। ये शिकायत ग्रेटर नोएडा में हुई उनकी भागवत कथा से जुड़ी है।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर अपने बयानों से चर्चा में बने रहते है। ऐसे ही एक और बयान से चर्चा में आ गए है। बता दें कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ग्रेटर नोएडा में भागवत चल रही है। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को लेकर बयान दिया था। उस पर विवाद शुरू हो गया है। इस बयान के खिलाफ महिला आयोग में शिकायत दर्ज हुई है।

धीरेंद्र शास्त्री का बयान

बीते शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा में कथा के दौरान बागेश्वर वाले बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने महिलाओं पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि जिस स्त्री की शादी हो गई है। उसकी दो पहचान होती है। पहला- मांग का सिंदूर। दूसरा-गले का मंगल सूत्र। जिस स्त्री की मांग में सिंदूर और गले में मंगल सूत्र न हो, तो समझिए प्लॉट खाली है।

Read more: Manoj Muntashir: गीतकार मनोज मुंतशिर की लव लाइफ: क्या शादी और लेखन में टूट गई थी उनकी जोड़ी?

Read more: Divine Trails: ‘स्पिरिचुअल ट्रेजर्स ऑफ उत्तराखंड’ डॉक्यूमेंट्री फिल्म में जाने आध्यात्मिक खजाने का अद्भुत ज्ञान

उन्होंने यह भी कहा कि जिसकी मांग में सिंदूर और गले में मंगल सूत्र है, तो हम लोग दूर से देखकर समझ जाते हैं कि रजिस्ट्री हो गई है।

किसने की शिकायत

आजाद अधिकार सेना नाम के संगठन की राष्ट्रीय महासचिव नूतन ठाकुर ने बाबा बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग से शिकायत की है। नूतन ठाकुर ने आरोप लगाए हैं कि धीरेंद्र शास्त्री ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित भागवत कथा के दौरान महिलाओं के लिए अपशब्द कहे, जिसकी वजह से भारत की महिलाएं अपने आप को लज्जित और अपमानित महसूस कर रही हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button