भारत

सेना ने तैयार किया कल्चर फेस्टिवल के लिए पंटून पुल!

सेना के जवान हर परिस्थिति में मदद करने मौके पर मौजूद होते हैं, वो चाहे युद्ध हो या कोई बड़ी विपदा। ऐसा ही एक कारनाम कर दिखाया एक बार फिर इन जवानों ने। जी हां, यमुना नदी के किनारे 11 मार्च को होने वाले श्रीश्री रविशंकर के वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल के लिए सेना की तरफ से पंटून पुल बनाया गया हैं। खबरों के मुताबिक इस पुल को बनाने में सेना ने सिर्फ 48 घंटे लिए।

इस आयोजन को लेकर बड़ी संख्या में लोग यमुना नदी के किनारे पंहुचेंगे। ऐसे में आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से रक्षा मंत्रालय को एस आवेदन दिया गया था, जिसमें 6 पंटून पुल बनाने का निवेदन किया गया था, लेकिन सेना ने 6 पुल बनाने के लिए मना कर दिया था।

yamuna-thursday-hindustan-pontoon-bridge-workers-assembling

गौरतलब है कि इस पुल निर्माण को लेकर काफी विवाद भी उठा था, जिसमें कहा जा रहा है कि श्रीश्री रविशंकर का जो यह कार्यक्रम है वह निजी कार्यक्रम है तो इसके लिए सेना क्यों काम कर रही है। सेना का तर्क है कि वह यह काम रक्षा मंत्रालय के आदेश पर कर रही है।

फिलहाल एक पुल बनकर तैयार हो गया है वहीं दूसरे का काम जोरो-शोरो से चालू है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button