भारत

Andhra Pradesh Train Accident: आंध्र प्रदेश में टकराई ट्रेनें, देश में ये चौथा बड़ा ट्रेन हादसा

रविवार को आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में दो पैसेंजर ट्रेनों की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में 13 लोगो की मौत और 50 से अधिक लोग घायल हुए है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन ने विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके कारण कई डिब्बे पटरी से उतर गए।

Andhra Pradesh Train Accident: आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसे में अब तक 13 की मौत और  50 से अधिक घायल 


रविवार को आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में दो पैसेंजर ट्रेनों की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में 13 लोगो की मौत और 50 से अधिक लोग घायल हुए है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन ने विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके कारण कई डिब्बे पटरी से उतर गए। 

यह टक्कर कंटाकापल्ले और अलमांडा रेलवे स्टेशनों के बीच हुई। रेल मंत्रालय के बड़े अधिकारियों ने कहा कि जिस ट्रेन ने पीछे से टक्कर मारी थी उसके ड्राइवर ने सिग्नल मिस कर दिया था। इसके अलावा एक अधिकारी ने कहा कि ‘ड्राइवर ने लाल सिग्नल पार कर लिया… यह पीछे से मारी गई टक्कर थी। सामने वाली लोकल ट्रेन बहुत धीमी गति से थी, ये ट्रैन लगभग रेंग रही थी।’

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुट गए और सूचना मिलते ही बचाव दल भी मौके पर पहुंच गए। रात के अंधेरे में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बचाव टीम ने गंभीर रूप से घायलों को विशाखापत्तनम मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती कराया है। आंध्र प्रदेश सरकार भी सभी प्रकार की सुविधा मुहैया करा रही है। 

Read More: Train Accident In Bihar: बिहार में हुआ भीषण रेल हादसा, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 21 बोगियां पटरी से उतरी

सिग्नल क्रॉस करने से हुआ हादसा 

जानकारी के मुताबिक विशाखापट्‌टनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर ने सिग्नल को ओवरशूट किया, जिससे यह आगे चल रही विशाखापट्टनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन से भिड़ गई। टक्कर से दोनों ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें से 3 कोच आगे की ट्रेन के और दो पीछे आ रही ट्रेन के थे। रेलवे CPRO के मुताबिक, सिग्नल ओवरशूट तब होता है जब कोई ट्रेन रेड सिग्नल पर रुकने के बजाय आगे बढ़ जाती है। बता दें इस हादसे के बाद इस रूट पर 33 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, 11 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं और 22 ट्रेनों का रूट बदला गया। 

पीड़ितों को दिया जाएगा मुआवज़ा 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया, केंद्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए, घायलों को 2 लाख और मामूली चोट लगने पर 50 हजार रुपए मुआवजे के तौर पर देगी। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने अधिकारियों को राज्य के मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया।

Read More: Odisha Train Accident: कुछ ही मिनटों में चली गई सैंकड़ों लोगों की जान, ओडिशा रेल हादसे में बड़ा खुलासा

देश का चौथा ट्रेन हादसा 

आंध्र प्रदेश में हुआ ट्रेन हादसा देश का चौथा बड़ा ट्रेन हादसा है। इससे पहले 2 जून को उड़ीसा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे ने दिल दहला दिया था। इस हादसे में 293 लोगो की जान चली गई थी। उसके बाद 10 अक्टूबर बिहार में दिल्ली से गुवाहटी जा रही नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस का एक्सीडेंट हुआ जिसमें ट्रेन की सभी 21 बोगियां पटरी से उतर गई और 4 बोगियां पलट गई। इस हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई थी। फिर 25 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के पातालकोट एक्सप्रेस के 3 बोगी जल गए हालाँकि इसमें किसी की मौत नहीं हुई लेकिन 13 यात्री आग में झुलस गए। 

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button