भारत

अमरनाथ यात्रा का हुआ ऐलान, 2 जुलाई से होगी प्रारंभ

बाबा अमरनाथ की पवित्र व वार्षिक तीर्थयात्रा का ऐलान हो गया है। यह यात्रा इस साल 2 जुलाई से शुरू होगी। 2 जुलाई से शुरू हुई यह यात्रा 24 अगस्त को संपन्न होगी। इस साल अरमनाथ के दोनों रास्तों बालटा और पहलगाम से रोजाना 7,500 यात्रियों को तीर्थयात्रा के लिए अनुमति दी गई है।

package6

अमरनाथ यात्रा

मौसम की स्थिति के अनुसार डोमेल और चंदनबाड़ी के गेट रोज 11 बजे के बाद बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद किसी भी यात्रियों को आगे जाने की अनुमति नही दी जाएगी। इसी की तरह रोज दोपहर 3 बजे के बाद पंजतारनी शिविर से आगे जाने नही दिया जाएगा।

गौरतलब है कि इस वार्षिक यात्रा के लिए पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू कश्मीर बैंक और यह बैंक के देशभर में फैली शाखाओं से 29 फरवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है अब-तक 143,462 लोगों ने अपना-अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button