केंद्र ने यूपी के लिए भेजा पानी.. अखिलेश सरकार ने लेने से किया इनकार
उत्तर प्रदेश का बुंदेलखंड इलाका सूखे की मार झेल रहा है, इस स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से पानी की ट्रेन भेजी गई लेकिन अखिलेश यादव ने लेने से मना कर दिया है। फिलहाल हालत यह है केंद्र की ओर से भेजी गई पानी की ट्रेन झांसी में खड़ी हैं ।
अखिलेश यादव की सरकार ने रेल मंत्रालय को एक पत्र भेज कर यह कहा कि यूपी में लातूर जैसे हालात नहीं हैं। उत्तर प्रदेश की सरकार ने अपने पत्र में यह भी कहा कि अगर उन्हें पानी की आवश्कता महसूस होगी तो वह रेलवे को सूचित कर देंगे।
अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके में पानी की भारी समस्या है और तमाम रिपोर्टों के बाद केंद्र सरकार का ध्यान इस ओर गया है। आपको बता दें, बुंदेलखंड के एक-दो जिलों वाला इलाका नहीं है बल्कि मध्य प्रदेश के छह और उत्तर प्रदेश के सात जिले आते हैं। यहां की आबादी करीबन दो करोड़ है।
उत्तर प्रदेश की सरकार ने अपने बजट में बुंदेलखंड के विकास और सूखा राहत के लिए 1400 करोड़ का पैकेज दिया है। पिछले तीन साल से यहां अच्छी बारिश नहीं हुई, बारीश न होने के कारण यहां सूखे के हालात हो गए है ।