कभी सांसद की भैंस तो कभी कुत्ता ढूंढती है यूपी पुलिस
यूपी पुलिस के हाल कुछ इस तरह बेहाल हो गए हैं कि उन्हें कभी मंत्रियों की भैंस ढूंढनी पड़ जाती है तो कभी किसी का कुत्ते की तलाश करनी पड़ती है। जी हां, इस बार यूपी पुलिस को एक सांसद का कुत्ता ढूंढना पड़ रहा है। वह सांसद है बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रामशंकर कठेरिया।
रामशंकर कठेरिया की पत्नी मृदुला कठेरिया ने कुत्ते के चोरी होने की तहरीर एसपी सिटी को दी है। उनका कहना है कि यदि पुलिस आजम खान की भैंस ढूंढ सकती है, तो हमारा कालू (कुत्ता) क्यूं नही।
मामला दर्ज करती पुलिस
नेता की पत्नी का कहना है कि उनका कुत्ता मंगलवार से लापता है। उन्होंने काफी तलाश की लेकिन कुत्ते का कुछ पता नही लग पाया। आखिरकार वह अपने समर्थकों के साथ हरीपर्वत थाना गई और वहां एसपी सिटी सुशील कुमार घुले से मुलाकात कर कुत्ते की चोरी होने की शिकायत दर्ज की।
उन्होंने कहा कि अलग से पुलिस टीम का गठन होना चाहिए।