भारत
बेंगलुरू के हिंसक प्रदर्शन के बाद, पीएफ निकासी के नए नियम 31 जुलाई तक रद्द
बेंगलुरू में पीएफ निकासी के बदले नियमों के विरोध में हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने नियम वापस ले लिए हैं। इसी के साथ पीएफ से राशि निकाले जाने की प्रक्रिया को कड़ा करने की अधिसूचना को सरकार ने अब 31 जुलाई तक के लिए टाल दिया है।
केंद्रीय श्रममंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, “इस साल 10 फरवरी की अधिसूचना रद्द कर दी गई है। अब पुरानी व्यवस्था ही जारी रहेगी। मैं ईपीएफओ के ट्रस्टी बोर्ड से इस बारे में मंजूरी हासिल कर लुंगा।”
नए नियमों को 10 फरवरी से लागू होना था, लेकिन देशभर में विरोध के चलते इसे 30 अप्रैल तक के लिए टाला गया था। इसी दौरान बेंगलुरू के कपड़ा मिलों के कर्मचारियों विरोध प्रदर्शन में हिंसक हो गए, इसी को देखते हुए अब 31 जुलाई तक के लिए नई अधिसूचना रद्द कर दी गई है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at