भारत
17 दिन के क्फर्यू के बाद घाटी में जीवन पटरी पर लौटा
कश्मीर में 17 दिनों से लगे क्फर्यू को आज आखिरकार ढील दे दी गई। जिसके बाद घाटी में जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है। सिर्फ अनंतनाग को छोड़ कश्मीर के सभी हिस्सों से क्फर्यू हटा दिया गया है। जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलने लगे हैं।
घाटी की सड़के आम लोगों के आवागमन के लिए खोल दी गई है। लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर किसी भी जगह चार से ज्यादा लोग एक साथ इकट्ठा नहीं हो सकते हैं।
कश्मीर में सामान्य जीवन
आपको बता दें, हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में तनाव और अशांति फैल गई थी। जिसकी वजह से 47 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 5500 लोग घायल हो गए थे। बुरहान वानी की मृत्यु के बाद 9 जुलाई से ही घाटी में क्फर्यू लगा हुआ था। जो आज आखिर हटा दिया गया है।