घुसपैठ रोकने के लिए बॉर्डर पर पांच स्तरीय सुरक्षा का किया जाएगा इंतजाम
बार-बार सीमा पर हो रही घुसपैठ को रोकने और सुरक्षा को देखते हुए भारत सरकार ने बड़ा फैसला लेने की तैयारी कर रही है। सरकार ने पाकिस्तान से सटी सीमा पर सुरक्षा ज्यादा सख्त करने की मंजूरी दे दी है, जिसके तहत भारत सीमा पर आधुनिक उपकरण लगाए जाएंगे।
खबरों के मुताबिक पश्चिमी हिस्से में 2900 किलोमीटर लंबी बॉर्डर से आतंकियों की घुसपैठ और स्मगलिंग रोकने के लिए 5 लेयर सिक्युरिटी की जाएगी। स्वतंत्रता के बाद यह पहली बार होगा कि पश्चिमी बॉर्डर को पूरी तरह से लॉक कर दिया जाएगा।
5 स्तरीय सुरक्षा- एक अफसर के अनुसार बॉर्डर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। थर्मल इमेज और नाइट विजन डिवाइज की मदद ली जाएगी। इसके साथ लेजर बैरियर्स लगाएं जाएंगे, जिसमें पाक की तरफ से आने वाले आतंकियों का पता चल जाएगा। बॉडर पर सर्विलांस राडर भी लगेंगे, जिससे हर एक छोटी हरकत पर नजर रखी जाएगी। अंत में जमीन के अंदर मॉनिटरिंग सेंसर्स लगाएं जाएंगे।