भारत
सावधान! दिल्ली में मोबाइल फोन चोरी के दिन-ब-दिन बढ़ रहे मामले
यदि आप सार्वजनिक स्थान पर बिना किसी चिंता के अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए।
जी हां, हाल ही में दिल्ली पुलिस ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें इस साल जनवरी से जुलाई महीने के बीच 20,638 मोबाइल फोन चोरी होने के मामले दर्ज किए जा चुके हैं।
7 महीने में 20,638 मोबाइल फोन चोरी होना, वाकई में काफी बड़ा आंकड़ा है।
दिल्ली पुलिस ने इस मामले से निपटने के लिए स्पेशल टार्स्क फोर्स का गठन किया है। पुलिस ने बताया कि फोन चोरी कर चोर इस ब्लैक मार्केट ही नहीं बल्कि ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट व ओएलएक्स पर भी बेच सकते हैं।
मोबाइल चोरी
इससे बचने के लिए अपनाएं स्मार्ट तरीके
- स्मार्टफोन में डिजिटल लॉक लगाएं।
- भीड वाले स्थान और सूनसान स्थान पर मोबाइल का इस्तेमाल न करें।
- सड़क पर लगते समय फोन हाथ की जगह पर्स में रखें।
- फोन चोरी होते ही पुलिस को सूचना दें।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in