भारत घूमने आए पाकिस्तान नागरिक के गायब होने के बाद 10 टीमें कर रही है उसकी तलाश
पाकिस्तान से दिल्ली घूमने आया एक शख्स अचानक गायब हो गया है। स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां पुलिस और क्राइम ब्रांच समेत 10 टीमें उसकी तलाश में जुट हुई है।
गौरतबल है कि 48 साल का पाकिस्तानी नागरिक सलीम 10 दिन पहले एक ग्रुप के साथ भारत घूमने आया था। लाहौर का रहने वाला सलीम टूरिस्ट वीजा से भारत आया था।
सलीम की तलाश करती पुलिस
जिस गुप्र के साथ वह आया था उसमें लगभग 140 पाकिस्तान नागरिक थे। 22 जुलाई को दिल्ली पहुंचा यह ग्रुप मध्य दिल्ली के नबी करीम इलाके के एक होटल में ठहरा था। जहां से 27 जुलाई को सलीम अचानक गायब हो गया। उसके साथ उसका सारा सामान भी गायब हो था। जिसकी शिकायत नबी करीम थाने में कारवाई गई थी।
स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने सलीम का एक स्कैच जारी कर तलाश कर रही है। लेकिन अभी तक इसका कुछ पता नहीं चल पाया है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at