एजुकेशन
आईआईटी और तेलअवीव यूनिवर्सिटी के बीच हुआ एमओयू समझौता

इजराइल की तेलअवीव यूनिवर्सिटी और कानपुर आईआईटी के ब्लावांटिक इंटरडिसीप्लीनरी सायबर रिसर्च सेंटर के बीच पांच साल के लिए एमओयू हो गया हैं।
आईआईटी कानपुर
इस पांच साल के एमओयू के तहत द्विपक्षीय शैक्षणिक संपर्क, शोध और छात्र, अध्यापकों का एक दूसरे इंस्टीटयूट में अध्ययन एवं शोध के लिये आदान प्रदान होगा।
आईआईटी कानपुर की तरफ से एमओयू पर हस्ताक्षर करने वाले कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख प्रो सुमित गांगुली ने यह बताया कि इस समझौते से आईआईटी कानपुर में बन रहे सेंटर आफ एक्सीलेंस इन सायबर सिक्योरिटी को काफी मदद मिलेंगी और दोनो संस्थानो के बीच समझौता सही समय पर हुआ है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in