Monsoon 2022 : इस बारिश के मौसम में अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ शेयर करें ये मीम्स, रिश्ते हो जाएंगे और पक्के
Highlights :
- भीषण गर्मी से काफी हद तक लोगों को राहत मिली है।
- दो महीनों से गर्मी ने जिस तरह लोगों को परेशान कर रखा था बारिश ने लोगों का मिजाज एकदम कूल बना दिया है।
- मानसून ने दस्तक दे दी है। दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में बारिश से मौसम काफी ठंडा हो गया है।
Monsoon 2022 : भीषण गर्मी से काफी हद तक लोगों को राहत मिली है। दो महीनों से गर्मी ने जिस तरह लोगों को परेशान कर रखा था बारिश ने लोगों का मिजाज एकदम कूल बना दिया है। जी हाँ, मानसून ने दस्तक दे दी है। दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में बारिश से मौसम काफी ठंडा हो गया है। बता दें कि 2 – 3 दिनों से कई राज्यों में मौसम सुहाना है। मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण-पश्चिम मानसून मध्य अरब सागर के कुछ और हिस्सों, पूर्व गोवा, कोंकण के कुछ हिस्सों और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है। दक्षिण-पश्चिम मानसून के आज से 22 जून के बीच मध्य प्रदेश में दस्तक देने की संभावना है।
देश के कई राज्य ऐसे हैं जहाँ जोरदार बारिश ने दस्तक दे दी है। कहीं प्री – मानसून की बारिश हो रही है तो कहीं मानसून की वजह से जोरदार बरसात का सिलसिला जारी है। हांलांकि यूपी, दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में मानसून की वजह से 2 – 3 दिनों से हल्की – फुल्की बारिश का नज़ारा देखने को मिल रहा है।
मानसून शुरू हो चुका है। इसके साथ ही शुरू हो गया है अपने चाहने वालों के साथ चाय – समोसे के साथ मौसम को एंजॉय करने का सिलसिला।
जैसे ही मौसम में थोड़ी ठंड आई और बारिश ने दस्तक दी लोग अपने चाहने वालों के साथ चाय – समोसे लेकर बैठ गए और साथ में शुरू हो गये लम्बे – पुराने गप्पों का सिलसिला । कोई अपने पुराने स्कूल के दिन याद करने लगा तो कोई अपने आप को अपने कॉलेज के कैंटीन में इमैजिन करने लगा जो वह सालों पहले छोड़ आया है। इसी बीच मीम्स की भी बातें होने लगी। जी हाँ, दिल्ली में पानी की बारिश तो हुई ही है साथ में हुई है मीम्स की बारिश। ऐसे – ऐसे मीम्स जो आपको कभी हसाएंगे तो कभी गुद – गुदाएंगे।
तो चलिए इस बारिश में चाय – समोसे के साथ मीम्स का मज़ा लेते हैं।
बारिश में लोग खुश रहते हैं वजह आसान है। बारिश शांति लाता है, उम्मीद लाता है और साथ ही लाता है बहुत सारी मस्ती।
कहते हैं बारिश में चाय – पकौड़े नहीं खाया तो क्या खाक बारिश का लुफ्त उठाया। बारिश आते ही अगर पहला ख्याल मन में पकौड़े और चाय का आता है। चाय – पकौड़े भारत के ज्यादातर हिस्से में खाया जाता है। ट्वीटर पर एक यूजर ने चाय – पकौड़े की फोटो पोस्ट कर लिखा बारिश की जरूरी रीती।
देश के कई राज्यों के साथ – साथ दिल्ली में 2 – 3 दिनों से हल्की – हल्की बूंदा – बांदी हुई है। लेकिन कई ऐसी जगहें हैं जहाँ बारिश की बूँदे नहीं पड़ी। इसी के रिप्लाई में एक यूजर कुछ इस तरह का मीम शेयर कर अपना दर्द बयां कर रहें हैं।
लेकिन फिर एक और पोस्ट से यूजर सबको बताते नज़र आते हैं कि वह भी बारिश का मज़ा ले रहे हैं क्योंकि उनके इलाके में भी बारिश हुई है।
दिल्ली में गर्मी का सिलसिला इतना अधिक था कि पारा 49 तक को पार कर गया था। इसलिए जब दिल्ली में मानसून ने दस्तक दी तो एक यूजर कुछ इस तरह के मीम से बारिश का स्वागत करते नज़र आये।
एक ट्वीटर यूजर फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे के डायलॉग से कुछ यूँ मॉनसून का स्वागत कर रहें हैं।
मीम्स की कड़ी में इस मीम के बारे में क्या ख्याल है आपका ? जब दिल्ली वाले गर्मी से हार मान चुके थे तब बारिश ने दस्तक देकर सबको चौंका दिया और यह मीम इसी को दर्शा रहा है।