Corona Virus Cases: कोरोनो में वृद्धि को देखते हुए, क्या दिल्ली में हो सकती है मास्क की वापसी
कोरोना के केस में लगातार इजाफा दर्ज हो रहा है। सरकारों ने कोरोना के खिलाफ कमर कस ली है। कल से शुरू हुई मॉक ड्रिल का आज आखिरी दिन है।
Corona Virus Cases: कोरोना को देखते हुए, देशभर में शुरू हुई मॉक ड्रिल
Corona Virus Cases: देश के अन्य हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले में वृद्धि दिखी है। इन सभी को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें पूरी तरह से अलर्ट दिख रही हैं। देश के कुछ राज्यों में मास्क को लेकर गंभीरता दिख रही है। दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में लोगों ने स्वतः ही मास्क पहनना शुरू कर दिया है। जबकि इस समय कोरोना ने फिर से दस्तक दे दी है तो ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली सहित अन्य राज्यों में केंद्र और राज्यों की सरकारों ने कोरोना के खिलाफ कमर कस लिया है। दिल्ली समेत देश के अन्य राज्यों में कोरोना वायरस के मामले में खबर सुनने को मिल रही है। दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा में मास्क को लेकर सक्रियता बढ़ गई है। हरियाणा में अब सार्वजनिक जगहों पर भी मास्क को लेकर सक्रियता दिख सकती है। इस समय कोविड के एक्टिव केस में इजाफा देखने को मिल रहा है। बीते सोमवार को जोड़ दें तो देश में कोरोना के मरीजों की संख्या पैंतीस हजार से पार हो गई है।
#AmritMahotsav#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive pic.twitter.com/8mfdmO6BNz
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 11, 2023
यूपी में भी इसके मरीज मिले हैं। इस हफ्ते देश में कोरोना मामलों में लंबी उछाल देखने को मिला है जो कि पिछले 6-7 हफ्तें से अधिक है। अब कोरोना देश के उन राज्यों में भी फैल रहा है जहां इसके मामले कम थे। यूपी में सीएम योगी सरकार के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने भी कोरोना की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल भी किया। कोरोना को मात देने के लिए सरकारों ने कमर कस लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने बीते दिन राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कोविड-19 माकड्रिल का निरीक्षण किया। केंद्रीय मंत्री ने इस माकड्रिल से कोविड के प्रति तैयारियों का जायजा लिया।
राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कोविड-19 मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया और कोविड के प्रति तैयारियों का जायज़ा लिया
Visited RML Hospital to inspect COVID-19 mock drill. pic.twitter.com/ocUX7jhM8r
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) April 10, 2023
दिल्ली में कोरोना के नये वैरियंट से लोगों में बढ़ी चिंता
दिल्ली भारत की राजधानी है। यहां की जिंदगी हमेशा व्यस्त रहती है। लोगों ने लॉकडाउन जैसे भीषण अनुभव को देखा है। ऐसे में कोई भी नहीं चाहता की कोरोना बढ़े। हालांकि, दिल्ली सरकार के हेल्थ मिनिस्टर सौरव भारद्वाज अपनी तरफ से अस्पतालों को लेकर सीरियस दिखते हैं। दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सौरव भारद्वाज भी दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में औचक निरीक्षण करते हुए दिखे थे। सौरव भारद्वाज ने कुछ दिनों पहले ही दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में औचक निरीक्षण कर मरीजों से स्वयं बातचीत करके हालात का जायजा लिया था। सौरव भारद्वाज कोरोना के खिलाफ तैयारियों को लेकर बेहद ही सक्रिय दिख रहे हैं। इसको लेकर पिछले दिनों सौरव भारद्वाज ने एक ट्वीट भी किया था। कोरोना की तैयारियों को लेकर एलएनजेपी अस्पताल का किया औचक निरीक्षण।
Read more: Ajit Bharti Biography: जानिए कौन हैं अजीत भारती जिनकी पत्रकारिता के लोग काय़ल हैं
कोरोना से निपटने के लिए @ArvindKejriwal सरकार हर स्थिति पर पैनी नजर रखे है। अस्पताल प्रशासन को पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी तैयारियों को बरकरार रखने के निर्देश दिए गए है।
कोरोना की तैयारियों को लेकर एलएनजेपी अस्पताल का किया औचक निरीक्षण।
कोरोना से निपटने के लिए @ArvindKejriwal सरकार हर स्थिति पर पैनी नजर रखे है। अस्पताल प्रशासन को पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी तैयारियों को बरकरार रखने के निर्देश दिए गए है। pic.twitter.com/jHdNkZeR94
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) April 3, 2023
नोएडा में मस्क पहनने पर दिख रही सक्रियता
नोएडा में दिल्ली का असर दिखने लगा है। नोएडा में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। पहले से ही सक्रियता दिखाते हुए अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। शासन द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार अस्पतालों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। दूसरी तरफ नोएडा, लखनऊ, दिल्ली इत्यादि जगहों पर लोग स्वयं ही जागरूकता के कारण मास्क पहनने लगे हैं।
बता दें कि पिछले हफ्ते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने देश में कोविड-19 की स्थिति को लेकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के हेल्थ मिनिस्टर्स के साथ समीक्षा बैठक की थी। इस दौरान कोविड टेस्टिंग और जिनोम सीक्वेंसिंग के साथ कोविड नियमों के पालन का प्रसार बढ़ाने पर बातचीत हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने पिछले हफ्ते ट्वीट करते हुए यह जानकारी साझा किया था। डॉ मांडविया ने कहा, ” हमें सतर्क रहना है और अनावश्यक भय नहीं फैलाना है।” डॉ मांडविया ने बैठक में कहा ” सभी स्वास्थ्य मंत्रियों से निवेदन है कि वे लोग अपने-अपने राज्यों में कोविड की स्थिति को देखते हुए, स्वास्थ्य सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर समीक्षा बैठक भी करें।” अपनी बातों को आगे रखते हुए डॉ मंडविया ने कहा था कि 10-11 अप्रैल को कोविड को लेकर मॉक ड्रिल होगी। इस मॉक ड्रिल में सभी हेल्थ मिनिस्टर्स को अस्पतालों का दौरा करने के लिए सजेशन भी दिया।
Read more: Duniya ki Sabse Khubsurat Ladki: इन देशों में रहतीं है दुनिया की सबसे खुबसूरत लड़कियां
देश में कोविड-19 की स्थिति को लेकर राज्यों एवं UTs के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान कोविड टेस्टिंग एवं जीनोम सीक्वेंसिंग के साथ कोविड नियमों के पालन का प्रसार बढ़ाने पर बात हुई।
हमें सतर्क रहना है और अनावश्यक भय नहीं फैलाना है
देश में कोविड-19 की स्थिति को लेकर राज्यों एवं UTs के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान कोविड टेस्टिंग एवं जीनोम सीक्वेंसिंग के साथ कोविड नियमों के पालन का प्रसार बढ़ाने पर बात हुई।
हमें सतर्क रहना है और अनावश्यक भय नहीं फैलाना है। pic.twitter.com/vSmOV9qr80
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) April 7, 2023
वहीं, बात कोरोना की हो रही हो तो नोएडा के साथ यूपी की राजधानी लखनऊ के हालात पर जिक्र करना जरूरी हो जाता है। उत्तर प्रदेश के हेल्थ मिनिस्टर ब्रजेश पाठक ने भी एक ट्वीट करते हुए बताया कि यूपी के बलरामपुर अस्पताल, लखनऊ में कोविड मरीजों के इलाज हेतु तैयारियों को लेकर उनके निगरानी में डॉक्टरों द्वारा मॉक ड्रिल किया गया। ब्रजेश पाठक ने कहा कि यूपी में कोरोना को लेकर स्थिति कंट्रोल में है और कोविड की लड़ाई को लेकर यूपी पूरी तरह से तैयार है।
आज बलरामपुर अस्पताल, लखनऊ में कोविड मरीजों के इलाज की तैयारियों के क्रम में डॉक्टरों द्वारा हमारी देख-रेख में मॉकड्रिल किया गया। उत्तर प्रदेश में कोविड की स्थिति नियंत्रण में है, कोविड की लड़ाई के लिए उत्तर प्रदेश पूरी तरह से तैयार है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com