Kashi Vishwanath corridor inauguration लाइव अपडेट – पीएम मोदी ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्ननाथ कॉरिडोर का किया लोकार्पण
Kashi Vishwanath corridor inauguration लाइव अपडेट – हर-हर महादेव के नारों से गूंजी महादेव की नगरी काशी, यहाँ जाने highlights
काशी पहुँचकर अभिभूत हूँ।
कुछ देर बाद ही हम सभी काशी विश्वनाथ धाम परियोजना के लोकार्पण के साक्षी बनेंगे।
इस से पहले मैंने काशी के कोतवाल काल भैरव जी के दर्शन किए। pic.twitter.com/iEYUPhzPC6
— Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2021
माँ गंगा की गोद में उनके स्नेह ने कृतार्थ कर दिया। ऐसा लगा जैसे माँ गंगा की कलकल करती लहरें विश्वनाथ धाम के लिए आशीर्वाद दे रही हैं।
हर हर महादेव।
हर हर गंगे। pic.twitter.com/iBuRImW9Q1
— Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2021
पीएम मोदी खिड़किया घाट से ललिता घाट की ओर क्रूज से गए।। इस दौरान गंगा के दोनों किनारों पर खड़े लोग हर-हर महादेव के जयकारे लगाएं इसी बीच पीएम मोदी ने ललिता घाट पहुंचकर गंगा नदी में डुबकी लगाई। यही से गंगा जल लेकर पीएम मोदी बाबा धाम की ओर गए।
इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1000 साल तक बाबा विश्वनाथ का धाम विपरीत परिस्थियों में रहा। हजारों वर्षों की प्रतीक्षा पूरी हुई। ऐसा कहा जाता रहा है कि मां गंगा या तो भागीरथी की जटाओं में उलझी या फिर काशी के मर्णिकार्णिका घाट पर उलझी रही। लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से आज हमको ये उपहार मिला है। साथ ही कहा कि बाबा विश्वनाथ के धाम का पुर्ननिर्माण अयोध्या के मंदिर निर्माण का ही हिस्सा है।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Kashi Vishwanath temple in Varanasi pic.twitter.com/4pLpNubg2z
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 13, 2021
हम सबका सौभाग्य है कि बाबा विश्वनाथ आज नए स्वरुप में आ गए है। गांधी का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि 100 साल पहले गांधी जी ने 100 साल पहले काशी की गलियों की गंदगी को देखकर अप्रसन्न हुए थे। गांधी के नाम पर बहुतों ने सत्ता प्राप्त की। लेकिन वाराणसी को स्वच्छ करने के सपने को हम सबने साकार किया है।
आपको बता दें Kashi Vishwanath corridor पीएम मोदी की ड्रीम प्रोजेक्ट है। जिसे 33 करोड़ की लागत से 33 महीनों में तैयार किया गया है। इस कॉरिडोर का लोकार्पण रेवती नक्षत्र में किया गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने पीएम मोदी के आने से पहले रविवार की रात काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण किया।