Badal Barsa Bijuli : ‘बादल बरसा बिजुली गाने पर स्कूली बच्चे ने किया मटक-मटक कर डांस,टीचर्स ने भी खूब लूटे मजे
आनंद कार्की और मांडवी त्रिपाठी का नेपाली सॉन्ग 'बादल बरसा बिजुली' गाने पर स्कूली बच्चे ने किया मटक-मटक कर डांस किया है और इसके साथ बाकी बच्चे और टीचर्स भी झूमने लगे।
Badal Barsa Bijuli : स्कूल में बच्चे ने किया नेपाली गाने पर डांस, ऐसा माहौल बना कि बाकी छात्र के साथ टीचर्स भी झूम उठे
स्कूली बच्चा, जिसने इस ट्रेंडी गाने पर अपने डांस मूव्स से लोगों का दिल जीत लिया,वह इस गाने पर मटक-मटक कर डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है।
नेपाली सॉन्ग ‘बादल बरसा बिजुली’ पर डांस –
आनंद कार्की और मांडवी त्रिपाठी का नेपाली सॉन्ग ‘बादल बरसा बिजुली’ ने भारत में ऑनलाइन ट्रेंड को बढ़ा दिया है, न सिर्फ आम लोग बल्कि सेलिब्रिटीज भी इस गाने पर रील बना रहे हैं और इसे क्रिएट करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट भी कर रहे हैं। इसी गाने पर एक बच्चे का भी विडियो काफी वायरल हो रहा है, जो अपने ही स्कूल में टीचर्स डे के मौके पर डांस कर रहा है।
स्कूली बच्चे को स्कूल ड्रेस मे डांस –
एक दिल छू लेने वाले स्कूली बच्चे को स्कूल ड्रेस में एक स्कूल कार्यक्रम में बेहद ही एनर्जी के साथ डांस कर रहा है। इसमें सबसे खास बात यह है कि जब वह बच्चा स्टेज पर मस्ती से डांस कर रहा होता है तो सामने कई सारे बच्चों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है और फिर वह भी झूमकर डांस करने लग जाते हैं। इस शानदार सीन को देखकर कोई भी झूम उठेगा और पैर थिरकाने के लिए मजबूर हो जाएगा। इसमे म्यूजिक और डांस का कॉम्बिनेशन देख लोगों ने खूब वाहवाही की है।
View this post on Instagram
ये वीडियो को 6 सितंबर को किया शेयर –
ये वीडियो इतना मनमोहक था कि कुछ ही घंटों में इंटरनेट पर वायरल हो गया। बहुत से लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि उन्हें क्यूट बच्चे का डांस बेहद ही पसंद आया। इस पोस्ट को 6 सितंबर को शेयर किया गया था, पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 24 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, शेयर पर 328K से ज्यादा लाइक्स और कई कमेंट्स भी हैं। लोग इस वीडियो पर ढेर सारी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं, एक व्यक्ति ने लिखा, “वह इस ट्रेंड को जीत गया.” दूसरे ने कहा, “यही कारण है कि मैं इंटरनेट के लिए पेमेंट करता हूं.” एक तीसरे यूजर ने लिखा, “मुझे इसके बारे में सब कुछ पसंद है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com