मनोरंजन

Hindi Films Boycott : लाल सिंह चड्ढा से लेकर पद्मावत तक वो फिल्में जो हुई #Boycott ट्रेंड का शिकार

Hindi Films Boycott : लाल सिंह चड्ढा ही नहीं इन फिल्मों को भी करना पड़ा है #Boycott का सामना


  • Highlights –
  • क्या आप जानते हैं भारत की 130 करोड़ की आबादी में मात्र 2 – 3 प्रतिशत लोग ही सिनेमाघरों में फिल्म देखने जाते हैं।
  • क्या आप ये जानते हैं कि बीते 6 महीनों में रिलीज हुई 29 हिंदी फिल्मों में से 26 फ्लॉप रहीं।

कुछ समय से बॉलीवुड में बॉयकॉट का ट्रेंड आग की तरह फैला हुआ है।

Hindi Films Boycott : क्या आप जानते हैं भारत की 130 करोड़ की आबादी में मात्र 2 – 3 प्रतिशत लोग ही सिनेमाघरों में फिल्म देखने जाते हैं और क्या आप ये जानते हैं कि बीते 6 महीनों में रिलीज हुई 29 हिंदी फिल्मों में से 26 फ्लॉप रहीं। इसके पीछे का कारण शायद आप सब जानते होंगे। कुछ समय से बॉलीवुड में बॉयकॉट का ट्रेंड आग की तरह फैला हुआ है। कोई नई फिल्म आती नहीं है कि उसके रिलीज से पहले ही उसे बॉयकॉट करने का ट्रेंड नेटिज़न्स सोशल मीडिया पर चला देते हैं।

हाल ही में आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की फिल्म को इस बॉयकॉट का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही रीतिक रौशन भी बॉयकॉट ट्रेंड की लिस्ट में आ गये। आलिया भट्ट भी इससे बच नहीं पाईं। निर्माता के रूप में पहली फिल्म डार्लिंग्स को लेकर आलिया को बॉयकॉट का सामना करना पड़ा।

इनके अलावा कई ऐसी बॉलीवुड की फिल्में हैं जो इस बॉयकॉट ट्रेंड का शिकार हुई हैं। तो चलिए एक नज़र डालते हैं।

पद्मावत

बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक दीपिका पादुकोण को भी #BoycottBollywood का शिकार होना पड़ा। साल 2018 में जब दीपिका की फिल्म पद्मावत का ट्रेलर रिलीज हुया तो ट्विटर पर बॉयकॉट की बाढ़ आ गई। फिल्म को बॉयकॉट करने का कारण एक विशेष धर्म के  धार्मिक सेंटिमेंट्स को क्षति पहुँचाना बताया गया। बॉयकॉट की होड़ इतनी थी की रिलीज से पहले  फिल्म के नाम तक को बदल दिया गया।

लिपस्टिक अंडर माई  बुर्का’

रत्ना पाठक और कोंकणा सेन शर्मा की फिल्मी करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक यह फिल्म मूवी क्रिटिक्स को तो बहुत पसंद आई लेकिन समाज के कुछ ख़ास वर्गों को यह नहीं भाई। फिल्म में मुस्लिम समुदाय की दो लड़कियों को दिखाया गया है जिससे नाराज़ मुस्लिम दर्शक फिल्म पर उनके सेंटिमेंट्स को हर्ट करने के आरोप लगाने लगे और ट्विटर पर इसे बॉयकॉट करने का ट्रेंड चला दिया।

सड़क 2

सड़क 2 आलिया भट्ट, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर फिल्म है जो साल 2020 में रिलीज हुई। दरअसल यह फिल्म 1991 में आई संजय दत्त की फिल्म सड़क का सीक्वल है। इस फिल्म को लोगों ने सिरे से खारिज कर दिया। कारण था नेपोटिज्म का बॉलीवुड में चलता ट्रेंड। साल 2020 में हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की मौत से नेटिजन्स बहुत आहत हुए। देखते – ही – देखते सोशल मीडिया पर #BoycottBollywood और #BoycottNepotism के ट्रेंड चलने लगा और इसका शिकार हुई फिल्म सड़क 2। फिल्म को दर्शकों के गुस्से का ऐसा सामना करना पड़ा कि फिल्म का ट्रेलर यू ट्यूब पर अब तक के डिसलाइक वीडियो में दूसरे स्थान पर है।

पीके

आमिर खान की फिल्म पीके भी बॉयकॉट फिल्म की श्रेणी में है। पीके को अबतक के सबसे बड़े बॉयकॉट ट्रेंड का सामना करना पड़ा। पीके पर फिल्म के माध्यम से हिंदू धर्म के सेंटिमेंट्स को हर्ट करने का आरोप लगा और आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बॉयकॉट करने के पीछे नेटिजन्स फिल्म पीके को बड़ा कारण बता रहे हैं।

Back to top button