पॉलिटिक्स

हेमा मालिनी ने राहुल गाँधी को कहा बेचारा

फिल्म अभिनेत्री से राजनेत्री बनी भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी के जीएसटी विधेयक के संबंध में दिए गये बयान की आलोचना की और साथ ही उनको बेचारा भी बताया।

हेमा ने यह आलोचना तब की जब रविवार को संवाददाताओं ने राहुल गाँधी द्वारा जीएसटी विधेयक के संबंध में मुंबई के एक मैनेजमेंट संस्थान में दिए गये बयान पर उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही। तब उन्होंने यह टिप्पणी दी की, ‘जितनी मुझे जानकारी है उसके अनुसार में कह सकती हूँ की देश में  वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए जीएसटी की व्यवस्था लागु करना बहुत ही जरुरी है। इससे व्यापार और व्यवसाय से जुड़े कार्यों में देश भर में एकरूपता लाई जा सकती है और इससे देशवासियों को लाभ भी पहुंचेगा।’

Hema malini

साथ ही हेमा ने यह भी कहा की ‘कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी कहते है की विधेयक पास करने में कांग्रेस मदद करेगी। लेकिन अफ़सोस है की कांग्रेस ऐसा नहीं करना चाहते है, क्योंकि वे जानते है की इससे एक अच्छा काम होगा और इससे भारतीय जनता पार्टी का नाम होगा’ और जब उनसे यह जानना चाहा की वे उनको ‘बेचारा’ क्यों कहना चाहती है तो उन्होंने कहा ‘क्योंकि वे एक ऐसे व्यक्ति के साथ टक्कर ले रहे है, जो लगातार देश के लिए इतना अच्छा काम कर रहें है और उनका कद बहुत ऊंचा है।’

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.com


Back to top button