सेहत

गर्मियों में गन्ने का जूस पीना क्यों है जरुरी

गन्ने के जूस को पीने से क्या है फायदे जाने ?


यह बात सभी जानते है की मई की शुरुआत होने तक गर्मिया  हद से ज्यादा बढ़ जाती है , ऐसे चुभती- तपती गर्मी में ज्यादा से ज्यादा पानी पीना जरुरी होता है पानी के साथ आप अपने डाइट चार्ट में सुबह डेली जूस को भी रखे . रोज सुबह आप ऑरेंज या गन्ने का जूस जरुर पिए क्यूंकि गन्ने का जूस पीने के कई फायदे भी होते हैं.

गन्ने का जूस
गन्ने का जूस

गन्ने का जूस आपकी बॉडी के लिए बहुत ही ज्यदा फायदेमंद है क्यूंकि इसमें कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन ए, फास्फोरस पोटेशियम और विटामिन बी होता है जो आपको कई बीमारियों से दूर रखते है. इसे पीने से आपको गर्मियों में राहत मिलती है.

जाने गन्ने के जूस के कई सारे फायदे :

1.गन्ने का जूस आपकी त्वचा के लिए काफी अच्छा रहता है. इसे पीने से आपकी त्वचा ग्लो और सॉफ्ट रहती है.

Also Read: गरमियों में तरबूज कैसे रखता है आपकी स्किन को हाइड्रेटेड

2.गन्ने का जूस आपके पाचन को भी ठीक रखता है.

3.गन्ने का जूस पीने से रक्त कोशिकाए स्वस्थ रहती है.

4.यह आपको किडनी की समस्याए से भी दूर रखता है.

5.जिसे पथरी की दिक्कत है यह उनके लिए भी फायदे मंद रहता है , यह पथरी गलाने में मदद करता है.

यह सारे फायदे होते है गन्ने के जूस पीने से , अगर आप इसका हर रोज सेवन नहीं कर सकते तो इसका आप हफ्ते में भी सेवन कर सकते है. हफ्ते में कम से कम एक बार गन्ने का जूस ज़रूर पिए. साथ ही आप गन्ने के जूस के साथ और भी जूस पिए जैसे ऑरेंज जूस या फिर अन्नार का जूस गर्मी में  यह डिहाइड्रेशन की दिक्कत से बचाता है. इसलिए जितना हो सके गर्मियों में ठंडा पिए तब आपको चुब्ती गर्मियों का पता भी नहीं चलेगा और आप स्वस्थ रहेंगे.

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in

 

Back to top button