सेहत

Side Effects Of AC: आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है एयर कंडीशनर, जानें बचने के उपाय

Side Effects Of AC: वहीं आप दिनभर एसी की हवा लेते हैं, तो इससे शरीर में पसीना नहीं आता है। जो स्वैटिंग के नेचुरल प्रोसेस में बाधा उत्पन्न करता है। इससे स्किन पर भी कई प्रकार के प्रभाव दिखने लगने लगते हैं। स्किन न केवल अपनी नमी खो देती है बल्कि फाइन लांइस और एजिंग सांइस भी दिखने लगते हैं।

Side Effects Of AC: त्वचा को रूखा कर देता है AC, आंखों में बढ़ने लगती है ड्राईनेस

बढ़ रही गर्मी के चलते एयर कंडीशनर हमारे जीवन की एक ज़रूरत बन चुका है। दिनभर एसी की कूलिंग में रहने से हमारे शरीर में गर्मी बर्दाश्त करने की क्षमता खत्म होने लगती है। चाहे ऑफिस हो, घर हो या फिर कार। हर जगह एसी का प्रयोग होने से शरीर को कई प्रकार के नुकसान झेलने पड़ रहे हैं। इसके चलते न केवल लोग घरों में सीमित होकर रह गए हैं बल्कि लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा प्रभाव देखने को मिल रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि पसीना हमारी बॉडी के लिए बेहद ज़रूरी है। बार बार पीसना आने से हमोरे शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थ डिटॉक्स होने लगती है। अगर वहीं आप दिनभर एसी की हवा लेते हैं, तो इससे शरीर में पसीना नहीं आता है। जो स्वैटिंग के नेचुरल प्रोसेस में बाधा उत्पन्न करता है। इससे स्किन पर भी कई प्रकार के प्रभाव दिखने लगने लगते हैं। स्किन न केवल अपनी नमी खो देती है बल्कि फाइन लांइस और एजिंग सांइस भी दिखने लगते हैं।

यहां हैं 24 घंटे एयर कंडीशनर में रहने से होने वाले स्वास्थ्य जोखिम

बदनदर्द की समस्या

ज्यादा देर तक एयर कंडीशनर में रहने से बदन में दर्द की समस्या उत्पन्न होने लगती है। ठण्डी हवा से हमारे शरीर में ऐंठन महसूस होने लगती है। इसके परिणामस्वरूप जोड़ों में दर्द व कमर में अकड़न महसूस होने लगती है। द कंफर्ट अकेडमी की एक रिसर्च में पाया गया कि जोड़ों के दर्द से पीड़ित लोगों में एयरकंडीशनर में ज्यादा देर तक रहने से दर्द की समस्या बढ़ने लगती है। दरअसल, इन लोगों की बॉडी मौसम के बदलाव को उनकी जल्दी एडॉप्ट नहीं कर पाती है।

डिहाइड्रेशन

लंबे वक्त तक एसी में रहने से बार बार प्यास लगने की समस्या समाप्त हो जाती है। पानी की पर्याप्त मात्रा लेने से शरीर में निर्जलीकरण की स्थिति पैदा नहीं होती है। मगर देर तक एसी की ठण्डी हवा लेने से प्यास नहीं लगती है और शरीर में पानी की कमी होने लगती है। इसके लिए कई बार सिरदर्द और माइग्रेन की समस्या भी बढ़ने लगती है।

Read More:- Mental Health: सेक्स में इंटरेस्ट न लेना हो सकता है खराब मेंटल हेल्थ का संकेत, जानें इसके पॉजिटिव और निगेटिव इंपैक्ट

स्किन का रूखापन बढ़ाए

एसी से निकलनी वाली गैस स्किन के लिए काफी नुकसानदायक होती है। इससे स्किन की नमी कम हो जाती है। इतना ही नहीं ये चेहरे को बेजान और रुखा भी बना देती है। जिससे खुजली की परेशानी हो सकती है। एयर कंडीशनर हवा को डी ह्यूमिडिफाई करने का काम करता है। इसका प्रभाव हमारी स्किन पर भी देखने को मिलता है। एसी की हवा देर तक लेने से त्वचा की नमी खोने लगती है और रूखापन बढ़ जाता है। अगर आप लंबे वक्त तक एसी में रहती हैं, तो स्किन को 2 से 3 बार माइश्चराइज़ करना बहुत ज़रूरी है।

आंखों में बढ़ने लगती है ड्राईनेस

देर तक एयर कंडीशनर में बैठकर स्क्रीन के सामने काम करने से आंखों पर उसका असर दिखने लगता है। इसके चलते आंखों की नमी खो जाती है और ड्राईनेस बढ़ने लगती है। वे लोग जिन्हें आंखों से जुड़ी समस्याएं हैं। उन्हें लंबे वक्त तक एसी में बैठने से परहेज करना चाहिए। अगर एसी में लेबे वक्त तक बैठे रहने के चलते आंखों में जलन, खुजली और पानी आने लगता है, तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।

We’re now on WhatsApp. Click to join

सुस्ती की वजह

अगर आपको काम के दौरान ऑफिस में निद्रा का सामना करना पड़ रहा है, तो इसका एक कारण एसी भी हो सकता है। एसी के चलते शरीर में आलस्य बढ़ने लगता है। चलते ठण्डी हवा के चलते आपके शरीर को सुकून महसूस होने लगता है। इससे आप काम में फोक्स नहीं कर पाते हैं और नींद आने लगती है।

एलर्जिक रायनाटिस

ये एसी से जुड़ी एलर्जी है जिसका शिकार आमतौर पर कई लोग हो जाते हैं। अगर आप अपना पूरा दिन या ज्यादातर वक्त एसी में गुजारते हैं तो आपको एलर्जिक रायनाटिस हो सकता है। यानी एसी से जुड़ी एक एलर्जी जो आपको सर्दी जुकाम, सिरदर्द जैसी समस्याएं दे सकती है। कई जगह इस संक्रमण को हे फीवर भी कहा जाता है। अगर एसी के फिल्टर सही से काम नहीं कर रहे तो एसी की हवा में मौजूद बारीक कण नाक में घुस कर सूजन और संक्रमण पैदा कर देते हैं। हे फीवर में भी ऐसा ही होता है कि वातावरण में मौजूद हवा के धूल भरे कण नाक में संक्रमण पैदा करते हैं।

एसी से होने वाले एलर्जी से बचने के उपाय

  • एसी वाले कमरे में जितना हो सके कम समय रहने की कोशिश करें।
  • एसी के तापमान को ज्यादा न रखें। तापमान को ज्यादा रखने से सिरदर्द, छींक, नाक से पानी बहना जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
  • एसी फिल्टर को समय-समय पर साफ करते रहें। या सर्विसिंग कराते रहें।
  • सूरज की रोशनी और फ्रेश एयर में समय बिताने की कोशिश करें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button