सेहत

Pregnancy complications : प्रेगनेंट औरतें जरूर दे इन सलाहों पर विशेष ध्यान

प्रेगनेंट महिला की नॉर्मल डिलीवरी के लिए खास ख्याल रखना होता है, जिसमे प्रोपर मैडिसन,आराम, स्वस्थ और पौष्टिक भोजन के साथ कुछ जरूरी व्यायाम भी डॉक्टर के द्वारा बताया जाता है।

Pregnancy complications : प्रेग्नेंसी में दिक्कत पैदा कर सकते हैं ये असाधारण लक्षण


Pregnancy complications : गर्भावस्‍था के नौ महीने महिलाओं के लिए काफी नाजुक होते हैं। इस दौरान उन्हें गर्भ से जुड़ी कई जटिलताओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में प्रेगनेंट महिला की नॉर्मल डिलीवरी के लिए खास ख्याल रखना होता है, जिसमे प्रोपर मैडिसन,आराम, स्वस्थ और पौष्टिक भोजन के साथ कुछ जरूरी व्यायाम भी डॉक्टर के द्वारा बताया जाता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रेगेंसी कोई बीमारी नहीं है, लेकिन ये आम जीवन से भिन्न प्रक्रिया होती है। जिसमें कई बार गंभीर हालातों का सामना करना पड़ सकता है, जो किसी स्वास्थ्य समस्या, कोई बाहरी कारण या दुघटना के भी कारण हो सकता है।तो आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे संकेतो की जानकारी देंगे जो गर्भावस्था में किसी जटिलता का संकेत हो सकते हैं। जिसका ध्यान रखने से आप अपनी समस्या का उचित समय पर उपचार करा पाएंगे।

तेज ऐंठन ‘ प्रीमैच्‍योर लेबर’ का संकेत

 हम में से कई लोग ये जानते होंगे कि प्रेगनेंसी के दौरान पेट में हल्‍की ऐंठन होना आम बात है लेकिन अगर इस ऐंठन तेज (कॉन्‍ट्रैक्‍शन) से संकुचन की स्थिति महसूस होने लगे तो ये एक गंभीर समस्‍या (प्रीमैच्‍योर लेबर) का संकेत हो सकता है। कई लोग इस अवस्था को फॉल्स लेबर पेन भी कहते हैं। यदि आपको भी अपने शरीर में ऐसा दर्द महसूस हो तो नजरंदाज न करे और समय रहते डॉक्टर की सलाह लें।

Read More : Surya Namaskar Yoga Benefits: रोजाना करें 10 मिनट तक सूर्य नमस्कार, मानसिक शांति और बॉडी पोस्चर के लिए बेहद फायदेमंद

हैवी ब्‍लीडिंग

कई महिलाओं को प्रेगनेंसी के शुरुआती दिनों ‘ इंप्‍लांटेशन ब्‍लीडिंग’ की शिकायत होती है जो कि नॉर्मल बात है।लेकिन समस्या तब होती है जब प्रेगनेंसी के आखिरी दिनों में ब्‍लीडिंग बहुत ज्यादा हो रही हो। ऐसा इस वजह से होता है क्योंकि कुछ महिलाओं में प्लेसेंटा गलत ज गह पर होता है जिससे ब्लीडिंग का खतरा बढ़ जाता है। डॉक्टर इसे मां और बच्चे दोनो के लिए ही खराब बताते हैं। इसलिए इसे बिल्कुल भी हल्के में न ले और समय रहते उचित उपचार करें।

पानी की थैली फट जाना

प्रेग्नेंसी के समय में वैजाइनल डिस्‍चार्ज होना काफी सामान्‍य प्रक्रिया है लेकिन यदि ये फ्लूइड पतला होता हैं तो ये खतरे का संकेत हो सकता है। आमतौर पर ऐसा तब होता है जब पानी की थैली फट जाती है। ऐसे में ये आपकी प्रेगनेंसी के लिए खतरा साबित हो सकता है।
आपको बता दें कि प्रेग्नेंसी के दौरान गर्भ में शिशु के आसपास एमनिओटिक फ्लूइड(पानी की थैली) होता है जो कि शिशु को सुरक्षित रखता है। यदि डॉक्टर्स की माने तो समय से पहले पानी की थैली फट जाने से नवजात के लिए गंभीर जटिलता हो सकती है।

Read More :  Heart Health: इन 5 सुपरफूड्स का सेवन कर रखे अपने दिल को स्वस्थ

आखों में धुंधलापन हो तो डॉक्टर को दिखाएं

कई लोगों का ऐसा मानना है कि प्रेगनेंसी के आखिरी दो महीनों में चक्‍कर आना या आंखों से धुंधला दिखाई देना आम हो सकता है। लेकिन शिशु के स्वास्थ्य पर इसका कोई दुष्प्रभाव न पड़े, इसकी पुष्टि आप डॉक्‍टर को एक बार अपनी समस्या जरूर बताएं।

हाथ पैरों में सूजन

अगर आपने ध्यान दिया हो तो लगभग हर प्रेगनेंट औरत के हाथों,पैरों या अन्‍य अंगों में इन दिनों आमतौर पर सूजन दिखती है।लेकिन सूजन वाली जगह पर दर्द हो या रैशेज हो जाए तो यह चिंता की बात हो सकती है। ये ब्लड क्लॉटिंग की वजह से होता है।इसलिए अपने शरीर का पूरा – पूरा ध्यान रखें और समय समय पर डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button