पैरों की मोच सबसे कॉमन है, कभी भी किसी को भी और कहीं भी हो सकती है।
इस मोच से निपटने के लिए क्या फर्स्ट-ऐड लेना चाहिए, आइए जाने…
पैरों की मोच
- मोच आने के बाद चलना-फिरना तुरंत बंद कर दे, रोकें और बैठकर ऐड़ी को आराम दें। अपने पैर को ऊपर की तरफ उठाकर रखें।
- दर्द और सुजान कम करने के लिए बर्फ को एक कपड़े में बांधकर इससे ऐंकल की सिकाई करें। ध्यान रखें बर्फ को सीधे स्किन पर नहीं लगाएं क्योंकि इससे कोल्ड-बर्न होने की संभावना होती है।
- मोच आने पर अपने पैर को हिप से ज्यादा ऊंचाई तक उठाकर रखें। ऐसा करने से स्वेलिंग कम होती है।
- अगर दर्द नहीं कम हो रहा है और ज्यादा सीरियस इंजुरी मालुम पड़े तो पेशेंट को तुरंत हॉस्पिटल लेकर जाएं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com