सेहत

फैल रहा है जीका वायरस सिंगापुर में 13 भारतीय संक्रमित

जीका वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। भारत के विदेश मंत्रालय के अनुसार सिंगापुर में 13 भारतीयों में  जीका वायरस संक्रमित पाया गया है।

सिंगापुर के एक निर्माण स्थल पर करीब तीन दर्जन लोग मच्छर से फैलाने वाले जीका वायरस से संक्रमित पाए गए है।

विदेश मंत्रालय प्रवक्ता विकास स्वरुप ने कहा है कि सिंगापुर में एक मिशन के मुताबिक 13 भारतीयों में जीका वायरस का संक्रमण पॉजिटिव पाया गया है।

9794273_G

जीका वायरस

इसके साथ ही मलेशिया के एक महिला में जीका वायरस संक्रमित पाया गया है। मलेशिया में जीका का यह पहला मामला है। पीड़ित महिला सिंगापुर से लौट रही थी।

आपको बता दें जीका वायरस का सबसे ज्यादा प्रभाव गर्भवती महिलाओं पर होता है। इससे संक्रमणित महिला के बच्चे का सिर छोटा होता है साथ ही इन बच्चों में विकास से जुड़ी कई समस्या होती है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button