डबल मीनिंग डायलॉग्स से भरपूर है “मस्तीजादे” का ट्रैलर !
पोर्न स्टार से बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री बनी सनी लियोन की आने वाली एडल्ट कॉमेडी फिल्म “मस्तीजादे” का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में सनी के साथ जीजल ठकराल भी बोल्ड अवतार में नजर आएंगी। वहीं उनके साथ तुषार कपूर और वीर दास भी मुख्य भूमिका में निभाते नजर आएंगे।
मिलाप झावेरी निर्देशित फिल्म मस्तीजादे का ट्रेलर देख कर ही समझ आ गया कि यह सेक्स कॉमेडी फिल्म पुरी तरह से डबल मीनिंग डायलॉग्स से भरी हुई है। फिल्म में सनी डबल रोल करती दिखेंगी जिसमें उनका नाम होगा, लैला लेले और लिली लेले। वहीं इनके साथ जिजेल ठकराल भी बोल्डनेस का तड़का लगाती दिखेंगी।
फिल्म 29 जनवरी को रिलीज होगी, आपको बता दें मस्तीजादे के साथ तुषार कपूर और आफताब शिवदसानी की फिल्म “क्या कूल हैं हम 3” 22 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दोनों ही फिल्म सेक्स कॉमेडी है, अब देखना ये होगा कि कौन-सी फिल्म दर्शकों को ज्यादा मनोरंजन कर पाएगी।