आज से लगातार चार दिन बैंक रहेंगे बंद !
आज से यानी गुरुवार से लेकर रविवार तक बैंक में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। चार दिन बैंक बंद रहने से आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, ऐसे में उन्हें ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम से ही अपना काम चलाना पड़ेगा।
आज 24 दिसम्बर को मुसलमानों के त्यौहार ईद मिलादुनबी के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे, 25 दिसंबर को क्रिसमस की सार्वजनिक छुट्टी है और 26, 27 को शनिवार और रविवार की छुट्टी है।
विशेषज्ञों की माने तो चार दिन बैंक बंद होने पर कारोबार काफी प्रभावित होने की उम्मीद है, वहीं एटीएम सेवा भी इस कारण प्रभावित हो सकती है।