भारत

फ्लाइओवर परियोजना में बचे पैसों की निशुल्क दवा बांटेगी दिल्ली सरकार!

दिल्ली सरकार तीन फ्लाईओवर परियोजाओं से बचाई गई राशि का इस्तेमाल कर दिल्ली के अस्पतालों में निशुल्क दवाइयां बांटेगी। यह फैसला एक फरवरी से शुरू किया जाएगा।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बाहरी रिंग रोड पर मंगोलपुरी से मधुबन चौक के बीच एलिवेटिड कॉरिडोर के उद्घाटन के दौरान इस बात की घोषणा की।

उन्होंने बताया कि, इसे 300 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है जबकि इसके लिए 450 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गयी थी।

farmaci-generici-india

इस मौके पर उन्होंने इस परियोजना की शुरूआत के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का धन्यवाद भी किया।

आपको बता दें, दिल्ली सरकार शहर में करीब 38 अस्पतालों को चलाती है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button