स्वादिष्ट पकवान

Soya Khichdi: पोषक तत्वों से भरपूर है सोया खिचड़ी, आज ही करें ट्राई, जानें रेसिपी

Soya Khichdi: अब तक आपने सोया से बनी कई रेसिपी चखी होंगी, आज हम आपको सोया खिचड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पोषक तत्वों से भरपूर है।

Soya Khichdi: बेहद आसान तरीके से बन जाती है सोया खिचड़ी, खाने में है लाजवाब

डिनर हमारे दिन का आखिरी मील होता है। हमारे मेटाबॉलिज्म को मजबूत और स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाता है। दरअसल रात में हमारे शरीर को एनर्जी की जरूरत होती है। इसलिए कई एक्सपर्ट डिनर में पोषक तत्वों से भरपूर फूड की सलाह देते हैं, क्योंकि वे पेट के लिए लाइट होते हैं और हमारे स्वास्थ्य को दुरुस्त रखते हैं। अगर आप भी एक ऐसे ही डिनर की तलाश में हैं तो हम आपको एक ऐसी रेसिपी के बारे में बता रहे हैं जिसे आप आसानी से कम समय में बना सकते हैं। तो चलिए बिना किसी देरी के रेसिपी पर चलते हैं-

Read More:- Rishikesh: ऋषिकेश की इस जगह का नमकीन नहीं खाया तो क्या ही खाया, रात 11 बजे तक लगी रहती लंबी लाइन, जानें कहां है ये दुकान…

सोया खिचड़ी बनाने के लिए सामग्री

  • 1 कप सोयाबीन, भिगोया हुआ
  • 1 1/2 कप चावल, भीगे हुए
  • 2 हरी मिर्च
  • 2 टमाटर, कटा हुआ
  • 1 बड़ा प्याज, कटा हुआ
  • 1 बड़ा चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
  • 1 बड़ा चम्मच तेल
  • 1 छोटा चम्मच हल्दी
  • स्वादानुसार नमक
  • 1 छोटा चम्मच जीरा
  • 2-3 टीस्पून ताज़ा हरा धनिया, कटा हुआ
  • 1/2 कप दही
  • 1/4 कप हरी मटर के दाने

We’re now on WhatsApp. Click to join

ऐसे बनाएं सोया खिचड़ी

  • सबसे पहले एक पैन में पानी उबालें, उसमें सोयाबीन, चावल, टमाटर और हरी मिर्च डालें। चावल और बीन्स के नरम और मुलायम होने तक पकाएं।
  • एक पैन में तेल/घी गर्म करें, उसमें जीरा डालें और उन्हें फूटने दें। अब इसके कटा हुआ प्याज और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर एक-दो मिनट तक भूनें।
  • हल्दी, दही, स्वादानुसार नमक, मटर के बाद पके हुए चावल और बीन्स डालें। कम से कम 10 मिनट तक लगातार चलाते हुए आवश्यकता के अनुसार पानी डालें और फिर कटा हरा धनिया डालें। सोया खिचड़ी तैयार है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button