स्वादिष्ट पकवान

kaddu ki kheer recipe: इस तरह घर पर बनाएं कद्दू की खीर, सभी लोगो को आएंगी बेहद पसंद

आज हम आपको कद्दू की खीर की रेसिपी बताने जा रहे हैं। अगर आप कद्दू की सब्जी खाकर बोर हो गए हैं और कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं तो घर पर कद्दू की खीर की रेसिपी बना सकती हैं। यह खीर बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी बहुत पसंद आएगी।

kaddu ki kheer recipe: जानिए कद्दू की खीर बनाने की सामग्री और विधि…


kaddu ki kheer recipe: हर मौसम के हिसाब से मौसमी सब्जियां खानी चाहिए। सीजनल फल-सब्जी खाना सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है। मौसम में मिलने वाले फल-सब्जी खाने से सेहत को ज्यादा पौष्टिकता मिलती है। लेकिन एक ही तरह की सब्जी रोज-रोज खाया नहीं जा सकता। आज हम आपको कद्दू की खीर की रेसिपी बताने जा रहे हैं। अगर आप कद्दू की सब्जी खाकर बोर हो गए हैं और कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं तो घर पर कद्दू की खीर की रेसिपी बना सकती हैं। यह खीर बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी बहुत पसंद आएगी।

कद्दू की खीर बनाने की सामग्री

कद्दू- 1 1/4 कप

दूध- 2 कप

घी- 2-3 टेबल स्‍पून

काजू- 7-8

चीनी- 3 बड़े चम्मच

केसर- 4-5

इलायची पाउडर- 1/4 टेबल स्‍पून

गुलाब जल- 1 टेबल स्‍पून

Read More: Fish Curry Recipe: इस तरह घर पर बनाएं ढ़ाबा स्टाइल फिश करी, बड़े-बच्चे सब को आएंगें बेहद पसंद

कद्दू की खीर बनाने की विधि

कद्दू की खीर बनाने के लिए सबसे पहले कद्दू को छीलकर कद्दूकस कर लें।

अब गैस पर मध्यम आंच पर एक कड़ाही चढ़ाए और इसमें घी डालें और गर्म होने दें।

जब घी गर्म हो जाए तो इसमें काजू डालें और तब तक भूनें जब तक वे सुनहरे भूरे रंग के न हो जाएं।

अतिरिक्त घी को एक प्लेट में निकालकर अलग रख दें। बचे हुए घी में कद्दूकस किया हुआ कद्दू डालें और मिलाएं और पांच मिनट तक पकाएं। जब ये नरम होने लगे तो इसे एक प्लेट में निकालकर रख लें।

अब उसी कड़ाही में दूध डालें और और इसे मध्यम आंच पर उबालें। इसे दस मिनट तक उबाल लें। इस बात का ध्‍यान रखें कि कहाड़ी के नीचे और किनारों पर चिपक नहीं। इसे थोड़ा गाड़ा होने दें।

फिर इसमें फ्राई किया हुआ कद्दू डालें और साथ ही केसर भी डालें। इसे पांच मिनट तक उबलने दें। अब इसमें चीनी डालें और अच्‍छे से मिलाएं। फिर इसे पांच मिनट तक उबलने दें।

इसमें इलायची पाउडर डालें और अच्‍छे से मिलाएं। तले हुए काजू भी डालें। अंत में गुलाब जल डालें और मिलाएं। इस बात का ध्‍यान रखें कि खीर गाढ़ी होनी चाहिए। तैयर है आपकी कद्दू की खीर। इसे आप फ्रिज में रखकर ठंडा करके खा सकती हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button