Dahi Ke Aloo Recipe: घर पर बनाएं सवादिष्ट दही आलू की सब्जी, बड़ी आसान है रेसिपी
Dahi Ke Aloo Recipe: अगर आपके घर में कोई सब्जी नहीं है या फिर आप वही मार्केट में मिलने वाली सब्जियां खा खाकर बोर हो गए हैं तो दही के आलू बनाकर खा सकते हैं। दही और आलू से बनने वाली ये सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।
Dahi Ke Aloo Recipe: घर में कोई सब्जी नहीं है तो बनाएं दही के आलू, झटपट हो जाएगी तैयार
Dahi Ke Aloo Recipe: अगर आपके घर में कोई सब्जी नहीं है या फिर आप वही मार्केट में मिलने वाली सब्जियां खा खाकर बोर हो गए हैं तो दही के आलू बनाकर खा सकते हैं। दही और आलू से बनने वाली ये सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। आपको दही के आलू बनाने के लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती है। आप सिर्फ जीरा, हरी मिर्च और लहसुन से इसे छौंक सकते हैं। इस सब्जी को एक बार खाने के बाद आपका बार-बार खाने का मन करेगा। कानपुर और यूपी में कई जगहों पर ये सब्जी बनाई जाती है। कुछ लोग इसे मट्ठा के आलू भी कहते हैं। आइये जानते हैं कैसे बनाते हैं दही के आलू-
दही आलू बनाने के लिए सामग्री
- दही- 350 ग्राम
- आलू- 4-5
- देसी घी- 2 टी स्पून
- काजू पाउडर- 2 टेबलस्पून
- जीरा- 1/2 टी स्पून
- लाल मिर्च पाउडर- 1/2 टी स्पून
- अदरक बारीक कटा- 1 टी स्पून
- टमाटर कटा- 1 (वैकल्पिक)
- हरी मिर्च कटी- 2
- हरा धनिया कटा- 1 टेबलस्पून
- नमक- स्वादानुसार
Read More:- Iftar Recipe: रमजान में जरूर ट्राई करें ये खास और स्वादिष्ट रेसिपी, इफ्तार में आ जाएगा मजा
दही आलू बनाने की विधि
दही आलू की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले आलू को लें और उन्हें कुकर में उबाल लें। इसके बाद आलू को निकालकर उनके छिलके उतार लें और छोटे-छोटे टुकड़े कर लें। अब एक मिक्सिंग बाउल लें और उसमें दही डालकर अच्छी तरह से फेंट लें। अब दही में लाल मिर्च पाउडर, सेंधा नमक, काजू पाउडर डालकर चम्मच की मदद से अच्छे से मिक्स कर दें। इस मिश्रण को अलग रख दें। अब एक कड़ाही में देसी घी डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें। जब घी पिघल जाए तो उसमें जीरा डालकर चटकाएं। जब जीरा चटकने लगे तो उसके कटी अदरक डालें और लगभग 1 से 2 मिनट तक भून लें।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
इसके बाद इसमें बारीक कटी हरी मिर्च और कटे हुए टमाटर डालकर पकाएं। इसे भी लगभग दो मिनट तक पकने दें। इसके बाद इस मिश्रण में काटकर रखे आलू डाल दें और करछी की सहायता से मिश्रण में अच्छे से मिला दें। अब सब्जी को कुछ देर तक पकने दें इस दौरान सब्जी चलाते रहें। जब आलू हल्के भुन जाए तो उसे कड़ाही से उतार लें। उसमें दही मिश्रण डाल दें। अब कड़ाही को एक बार फिर धीमी आंच पर गैस पर रख दें और सब्जी को जितना पतला करना चाहते हैं उसके अनुसार पानी मिला दें। सब्जी को 2 मिनट तक और पकाएं। आपकी स्वादिष्ट दही आलू की सब्जी बनकर तैयार हो गई है। इसे हरी धनिया पत्ती से सजाकर सर्व करें।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com