स्वादिष्ट पकवान

Aloo Sooji Ka Crispy Instant Nashta: आलू और सूजी से बनेगा स्वादिष्ट और कुरकुरा नाश्ता ?

Aloo Sooji Ka Crispy Instant Nashta:आलू और सूजी से एक लाजवाब नाश्ता बन सकता है। जो की इतना स्वादिष्ट कि देखते ही मन ललचाने लगे ,नाश्ता जो खाने मे लजीज है, जो की सिर्फ 10 मिनट मे बनकर एक ऐसा 'सुपर स्नैक' तैयार हो जाता है जो ऊपर से बेहद कड़क और अंदर से नरम होता है।

 Aloo Sooji Ka Crispy Instant Nashta: 10 मिनट में  बनाए आलू और सूजी का नया नाश्ता

Aloo Sooji Ka Crispy Instant Nashta  क्या आपको पता है, रसोई में रखे साधारण से आलू और सूजी से एक लाजवाब नाश्ता बन सकता है। जो भी इतना स्वादिष्ट कि देखते ही मन ललचाने लगे और मुह में पानी आए। वैसे तो लोग सूजी का इस्तेमाल उपमा या हलवे के लिए करते हैं, लेकिन जब सूजी को आटे की तरह गूंथकर उसमें चटपटे आलू भरे जाते हैं, तो एक ऐसा ‘सुपर स्नैक’ तैयार हो जाता है जो ऊपर से बेहद कड़क और अंदर से नरम होता है।इस रेसपी की खास बात ये है की इस मे सफेद तिल और कलौंजी का इस्तेमाल किया गया है, जो हर बाइट में एक खास taste देता है। अगर आपके घर अचानक मेहमान आ जाएं, तो बिना घंटों मेहनत किए आप इस नाश्ते को बनाकर परोस सकते हैं।

चलिए जानते है इस खास रेसपी बनाने की विधि 

  • सूजी का डो तैयार करना
  • सबसे पहले एक पैन में 2 कप पानी,
  •  थोड़ा नमक और एक चम्मच तेल डालकर गर्म करें।
  •  जब पानी उबलने लगे, तो इसमें 1 कप सूजी डालें। 
  • उसके बाद गैस धीमी कर दें
  •  और इसे तब तक चलाएं जब तक सूजी सारा पानी सोख न ले
  •  और एक नरम आटे की तरह न हो जाए
  •  अब इसे एक बर्तन में निकालकर हल्का ठंडा होने के लिए छोड़ दें।

मसालदेर आलू का स्टफिंग बनाना

जब तक सूजी ठंडी हो रही है तब तक 2 उबले हुए आलू लें, उन्हें अच्छी तरह मैश कर लें। इसमें बारीक कटा प्याज, हरी मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, चाट मसाला और ताजा धनिया पत्ती डालकर मिलाएं। यह स्टफिंग आपके नाश्ते की जान है, इसलिए मसालों का बैलेंस सही रखना होगा।

Read More: February Theatre Release: फरवरी में रिलीज़ हो रही बड़ी फिल्में, रोमांस, थ्रिल और इतिहास का ट्रिप

सूजी को गूंथना और चिकना करना

अब हल्की गुनगुनी सूजी को हाथों से अच्छी तरह मसलें। इससे सूजी का दाना खत्म हो जाएगा और एक बहुत ही सॉफ्ट और चिकना डो तैयार होगा। अगर यह हाथों में चिपके, तो थोड़ा सा तेल लगा सकते हैं। इस डो को तैयार करने में आपको ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। और, इस तरह से नाश्ते का बैस तैयार हो जाएगा।

स्टफिंग और असेंबलिंग

  • सूजी की दो बड़ी लोइयां बनाएं।
  •  इन्हें बेलन की मदद से रोटी की तरह बेल लें। 
  • एक बेली हुई परत पर आलू की स्टफिंग को बराबर फैला दें 
  • और उसके ऊपर दूसरी बेली हुई परत रख दें। 
  • अब इसे चाकू से 4 या 8 ट्रायंगल पीस काट ले 

घोल तैयार करे 

अब आपको एक बर्तन में थोड़ी सी मैदा लेना है। इसमें चिली फ्लेक्स, सफेद तिल, कलौंजी और धनिया पत्ती मिलाएं। थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर एक स्मूथ घोल तैयार करें। ध्यान रहे कि घोल में गांठें बिल्कुल न हों। तिल और कलौंजी नाश्ते को दिखने में सुंदर और खाने में कुरकुरा बनाएंगे।

fry करने के  लिए तेल तैयार करे 

  •  आखिरी स्टेप में कड़ाही में तेल गर्म करें।
  •  तैयार किए गए आलू-सूजी के पीस को मैदा के घोल में डुबोएं
  •  फिर गर्म तेल में डाल दें।
  •  इन्हें मीडियम आंच पर तब तक तलें
  •  जब तक ये दोनों तरफ से सुनहरे और कुरकुरे न हो जाएं।
  •  अब सॉस या पनपंसद चटनी के साथ परोसें।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button