लाइफस्टाइल

कुछ बाते जो आप रोज़ाना खुद को याद दिलाए

बाते जो खुद को याद दिलाए


ज़िन्दगी हमेशा आसान नहीं होता। सफर मुश्किल भी होता है और हसीन भी। पर अफ़सोस की बात तो ये है कि इस सफर में हम अक्सर हार मान जाते है। कुछ सोचा नहीं जाता, कुछ समझ नहीं पाते। खुद की ही नज़र में हार मान चुके होते है। कौन, क्या, क्यों, कैसे- ऐसे सवालों का जवाब ढूंढने की हिम्मत भी नहीं होती। हम खुद से ही इतना हार जाते है। हर काम को करने के प्रेरणा ही खत्म हो जाती है। न तुम किसी को समझ पाते हो और ना ही अपनी बेबसी किसी को समझा पाते हो। ऐसे मौकों से बचने के लिए और अपने आत्मविश्वास और प्रेरणा को बनाये रखने के लिए खुद को याद दिलाए ये कुछ बाते:-

  1. ज़िन्दगी में कोई भी स्तिथि हमेशा के लिए नहीं बनी रहेगी। चाहे वो ख़ुशी का समय हो या गम का, वो एक न एक दिन खत्म ज़रूर होगा। जैसे रात के बाद सूरज फिर से उगता है, उसी प्रकार ज़िन्दगी का हर पड़ाव खत्म हो कर, एक नए पड़ाव की शुरुआत करता है।
  2. जीवन में जो भी काम करो वो ये सोच कर करो की, शायद ये आपका पहला और आखरी मौका है। इस सोच के साथ किया गया हर काम आप दिल से और पूरी शिद्दत से करते है। और इसी वजह से आपका ये काम सफल भी होगा।
  3. कुछ बाते जो आप रोज़ाना खुद को याद दिलाए
    आपके विचार ही आपकी ज़िंदगी बुनते है

    यहाँ पढ़ें : उम्र और समझदारी साथ-साथ नहीं चलते

  4. हार और जीत ज़िन्दगी में चलती रहती है। कभी किसी हार के कारण खुद को निकम्मा और बेकार ना समझे। और किसी भी जीत के कारण खुद में अहँकार ना आने दे। आपका डर और आपका अहँकार दोनों ही आपको आगे नहीं बढ़ने देंगे।
  5. कोई भी व्यक्ति और कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता। यदि आप किसी भी व्यक्ति और काम को खुद से या खुद के लिए छोटा समझ के करेंगे तो आप के लिए आगे बढ़ना बहुत मुश्किल हो जाता है। आपकी सोच और आपकी मानसिकता ही आपको आगे नहीं बढ़ने देगी। तो हमेशा सब की इज़्ज़त करे।
  6. आपके लिए हर मुश्किल, हर चुनौती आसान है। हर पड़ाव और हर अर्चन को पार करने की क्षमता आप में है। इन परिस्तितियो से आप घबराये नहीं। ये बहुत ही अस्थायी और अल्पकालिक होते है।

आप जितना खुद को प्रेरित करेंगे उतनी ही आपको प्रेरणा मिलती है। माना की ज़िंदगी आसान नहीं है। पर यही ज़िन्दगी इतनी मुश्किल भी नहींया1। खुद पर भरोसा रखे। आप कमज़ोर नही है। बस परिस्थिति ऐसी है। हर सुबह उम्मीद की एक नई सुबह है। बस अपने दिनचर्या की समीक्षा करे। और सही गलत में फर्क करे।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button