फैन का पहला गाना हुआ रिलीज!
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की आनेवाली फिल्म ‘फैन’ का पहला गाना जारी किया गया है। इस गाने का नाम है ‘मैं तेरा जबरा फैन हो गया’, जिसका मतलब है मैं तेरा बहुत बड़ा फैन हो गया।
इस गाने को विशाल-शेखर ने कंपोज किया है। वहीं इसे फिल्माया गया है आर्यन के फैन गौरव पर। जिसमें वो अपने सुपरस्टार के लिए गाना गाते दिख रहे हैं।
फैन फिल्म में शाहरुख खान आर्यन नाम के सुपरस्टार के रूप में दिखेंगे जिसमें उनके फैन की भूमिका निभाते दिखेंगे गौरव।
15 अप्रैल को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।