मनोरंजन

Zaheer Iqbal Sonakshi Wedding Rumours: कौन है जहीर इकबाल, जिसे सोनाक्षी सिन्हा करने जा रही है 23 जून को शादी

Zaheer Iqbal Sonakshi Wedding Rumours: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को जहीर इकबाल से शादी करने जा रही हैं। जी हां, यह अपडेट इंडिया टुडे द्वारा मिला है

Zaheer Iqbal Sonakshi Wedding Rumours: सोनाक्षी को कैसा चाहिए था लाइफ पार्टनर?


Zaheer Iqbal Sonakshi Wedding Rumours: बॉलीवुड में हर दिन कोई न कोई सेलिब्रिटी सुर्खियों में बना रहता है। हाल ही में वरुण धवन के घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया और आज ऐसी खबर आ रही है कि बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को जहीर इकबाल से शादी करने जा रही हैं। जी हां, यह अपडेट इंडिया टुडे द्वारा मिला है और इसके साथ ही कई तरह की अफवाहें भी फैलाई गई हैं। आइए एक-एक करके नजर डालते हैं।

क्या लिविन में रह रही हैं कपल जोड़ी?

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल दोनों एक दूसरे काफी लम्बे समय से डेट कर रहे है हालांकि इस बात का खुलासा उन्होंने सोशल मीडिया या मीडिया के सामने नहीं किया वही हिंदुस्तान की रिपोर्ट्स की माने तो ऐसा कहा जा रहा की कपल जोड़ी बीते साल सितंबर से एक साथ रह रहे है साथ ही बता दे सोनाक्षी ने बांद्रा के केसी रोड पास स्थित 81 ऑरियट बिल्डिंग में नया अपार्टमेंट खरीदा है। अभिनेत्री का ये घर 2208.7 वर्ग स्क्वायर फीट में फैला हुआ है।

Sonakshi Sinha To Marry Her Boyfriend On This Day | cinejosh.com

कौन है जहीर इकबाल?

जहीर इकबाल एक्टर हैं और उनका पूरा नाम जहीर इकबाल रतानसी है। उन्होंने मुंबई के स्कॉटिश स्कूल से पढ़ाई की है, जहां रणबीर कपूर उनके सीनियर थे। साथ ही उन्होंने फिल्मी करियर की शुरुआत 2019 में रोमांटिक फिल्म ‘नोटबुक’ से की थी, जिसे सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म में उनकी हीरोइन प्रनूतन थीं, जो मोहनीश बहल की बेटी हैं। साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो, जहीर और सोनाक्षी सिन्हा की मुलाकात सलमान खान के जरिए हुई थी और फिर दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। बाद में दोनों ‘डबल एक्ल एल’ फिल्म में साथ नजर आए।

Sonakshi Sinha to marry boyfriend Zaheer Iqbal on June 23: report | Bollywood - Hindustan Times

पिछले साल जहीर ने सोनाक्षी के बर्थडे पर अपने रिलेशन को ऑफिशियल किया था। सोनाक्षी का जन्म 2 जून 1987 को हुआ था और जहीर का 10 दिसंबर 1988 को, यानी सोनाक्षी उम्र में जहीर से बड़ी हैं। जहीर के पिता, इकबाल रतानसी, ज्वैलर और बिजनेसमैन हैं और सलमान खान के करीबी दोस्त भी हैं। जहीर की मां हाउसवाइफ हैं, बहन सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट और छोटा भाई कम्प्यूटर इंजीनियर है। खबरें हैं कि सोनाक्षी और जहीर की शादी के लिए परिवार, करीबी दोस्तों और हीरामंडी की पूरी कास्ट को न्योता भेजा गया है। हालांकि, इन खबरों पर दोनों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

सोनाक्षी को चाहिए ऐसा पार्टनर

सोनाक्षी ने बताया था कि उन्हें अपने पार्टनर में कौन-कौन सी खूबियां चाहिए। उन्होंने कहा था कि पार्टनर ईमानदार होना चाहिए। जो अपने साथ ईमानदार होगा, वही अपने पार्टनर के साथ भी होगा। सोनाक्षी ने कहा था, “जब आप लड़ें और तब भी पार्टनर आपके साथ हो, तो इसमें अलग ही सुकून होता है।” सोनाक्षी ने कहा कि वह बहुत रोमांटिक हैं। उन्हें ऐसा पार्टनर चाहिए जो उन्हें वैसे ही रहने दे जैसे वह हैं। वह जिसके साथ वह फ्री और खुलकर महसूस कर सकें। अगर उनसे कोई गलती हो, तो उनका पार्टनर उन्हें बताए और सुधारने में मदद करे।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button