मनोरंजन

Yuzvendra Chahal: चहल की घातक गेंदबाज़ी पर RJ महवश का दिल आया, शेयर की खास तस्वीरें

Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के शानदार प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर RJ महवश का उत्साह देखने लायक था।

Yuzvendra Chahal : PBKS की जीत और चहल के जलवे पर झूमीं RJ महवश, इंस्टाग्राम पर लुटाया प्यार

Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के शानदार प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर RJ महवश का उत्साह देखने लायक था। हाल ही में हुए एक अहम मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) की जीत और चहल की घातक गेंदबाज़ी के बाद महवश ने इंस्टाग्राम पर अपने जज़्बात साझा किए। उन्होंने एक फोटो और वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “कितना टैलेंटेड आदमी है! इसी वजह से आप आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। असंभव!” इस पोस्ट के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट काफी वायरल हो रही है।

RJ महवश ने चहल की परफॉर्मेंस पर जताई खुशी

महवश की टीम इंडिया के लिए की गई ये पोस्ट जहां उनके क्रिकेट प्रेम को दर्शाती है, वहीं इसके साथ-साथ उन्होंने चहल के साथ अपनी तस्वीरें भी साझा कीं, जो चर्चा का विषय बन गईं। तस्वीरों में महवश और चहल साथ नजर आ रहे हैं, इस पोस्ट पर फैंस ने तरह-तरह के रिएक्शंस दिए। एक यूज़र ने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा, “चहल की बॉलिंग स्पीड 75 kmph है, लेकिन मूव ऑन स्पीड 999+ kmph लग रही है।”

View this post on Instagram

A post shared by Mahvash (@rj.mahvash)

Read More : Tanishaa Mukerji: ये फैशन नहीं, अश्लीलता है’, ट्रांसपेरेंट ड्रेस में तनीषा को देख भड़के यूजर्स

RJ महवश का दिल का इज़हार

यह पहला मौका नहीं है जब महवश और चहल को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हुई हो। इससे पहले भी जब दोनों ने एक साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया था, तब भी इनके रिश्ते को लेकर कई अटकलें लगाई गई थीं। हालांकि दोनों ने तब भी इन खबरों को अफवाह बताया था।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button